menu-icon
India Daily

'शिल्पा शेट्टी की रिश्तेदार है आलिया भट्ट की एक्स सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी...', उर्वशी रौतेला की मां के दावे ने उड़ाए होश

Alia Bhatt Ex-Assistant Fraud: आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी की ₹76.90 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी ने सनसनी मचा दी है. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां, मीरा रौतेला ने वेदिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt Ex-Assistant Fraud
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt Ex-Assistant Fraud: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी की ₹76.90 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी ने सनसनी मचा दी है. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां, मीरा रौतेला ने वेदिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. मीरा ने खुलासा किया कि वेदिका ने न केवल आलिया को ठगा, बल्कि उनके परिवार को भी आर्थिक और भावनात्मक नुकसान पहुंचाया. साथ ही, वेदिका ने दावा किया था कि वह शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की रिश्तेदार है.

मुंबई पुलिस ने 9 जुलाई 2025 को वेदिका शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया. उन पर आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी, इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, और उनके निजी खातों से ₹76.90 लाख की हेराफेरी का आरोप है. आलिया की मां, सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जब उन्हें कंपनी और निजी खातों में वित्तीय अनियमितताएं मिलीं. पुलिस के अनुसार, वेदिका ने मई 2022 से अगस्त 2024 तक फर्जी बिल बनाकर और आलिया के हस्ताक्षर जालसाजी करके यह धोखाधड़ी की. उसने पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर किए, जो बाद में उसके खाते में लौट आए. वेदिका को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

उर्वशी रौतेला की मां का सनसनीखेज खुलासा

उर्वशी रौतेला की मां, मीरा रौतेला ने बताया कि वेदिका 2015 से 2017 तक उर्वशी की 24x7 कार्यकारी सहायक थी. मीरा ने कहा, 'वेदिका को लास वेगास में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से लौटने के बाद और 2016 में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज सौंपने के दौरान उर्वशी की सहायता के लिए नियुक्त किया गया था. उसे उर्वशी के कपड़ों, भारी गाउन और निजी सामान की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन जल्द ही हमें पता चला कि उसने कई चोरी और धोखाधड़ी की, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ,' .

मीरा ने आगे खुलासा किया, '2016 में मिस यूनिवर्स इंडिया के ताज वितरण समारोह के दौरान, मेरी मां (उर्वशी की दादी) नैनीताल से मुंबई आई थीं. वेदिका ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनके ब्रीफकेस से लाखों रुपये चुराए.' उन्होंने यह भी बताया, 'उसी समारोह में, मैं रेड कार्पेट की फिटिंग के लिए दर्जी के साथ थी. मेरा पर्स वेदिका की देखरेख में था. शीशे के सामने खड़े होकर मैंने उसे मेरे पर्स से पैसे चुराते देखा. जब मैंने पूछताछ की, तो उसने इनकार किया, लेकिन मुझे यकीन था कि मैंने क्या देखा.'

शिल्पा और सुनील शेट्टी से रिश्तेदारी 

मीरा रौतेला ने चौंकाने वाला दावा किया कि वेदिका ने उनके सामने शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की रिश्तेदार होने का झूठ बोला था. मीरा ने कहा, 'वेदिका ने भरोसा जीतने के लिए कहा कि वह शिल्पा और सुनील शेट्टी की रिश्तेदार है. उसकी हरकतों ने हमारे परिवार को, खासकर मेरी माँ को, भावनात्मक और आर्थिक रूप से परेशान किया,'