Alia Bhatt Dance Video: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार शुरुआत के बाद अपनी सबसे करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन पहुंचीं. तान्या और डेविड एंजेलोव की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ दूल्हा-दुल्हन के साथ दिल खोलकर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में आलिया मल्टी-कलर लहंगे, पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस में बोहो-शिक लुक में नजर आईं, जो फैंस को खूब पसंद आया. उनकी दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर भी इस जश्न का हिस्सा थीं.
वायरल वीडियो में आलिया और उनकी गर्ल गैंग ने दूल्हा-दुल्हन के साथ हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने समारोह में बॉलीवुड का तड़का लगा दिया. प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक दूसरे लुक में आलिया ने व्हाइट फ्यूजन लहंगा पहना, जिसमें प्लीटेड स्कर्ट, डीप-वी नेक ब्लाउज और सिल्वर ओवरकोट शामिल था. इस लुक को उन्होंने चंकी चोकर और सनग्लासेस के साथ पूरा किया. तान्या ने पिंक लहंगे में शानदार दुल्हन का लुक दिया, जबकि बाकी ब्राइड्समेड्स ने व्हाइट और पेस्टल शेड्स में को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स चुने.
आलिया ने कान्स 2025 में अपने डेब्यू से सबका ध्यान खींचा. पहले दिन उन्होंने रिया कपूर की स्टाइल की गई शियापरेली की न्यूड गाउन पहनी, जो स्प्रिंग 2025 कलेक्शन से थी. समापन समारोह में वह गुच्ची की पहली कस्टम साड़ी में नजर आईं, जिसने भारतीय परंपरा का टच दिया. इस साड़ी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, और इसे फैशन की दुनिया में ऐतिहासिक माना गया. आलिया ने एक और लुक में पीच टोन की लेस ड्रेस और चमकीली ब्लैक गाउन पहनी, जिसने उनके फैशन सेंस को और उजागर किया.
Alia Bhatt at her friend's wedding 📸 pic.twitter.com/VE3fEWgf07
— Alia's nation (@Aliasnation) May 28, 2025Also Read
- सरफराज अहमद ने की पनामा मंदिर में पूजा, शशि थरूर ने की तारीफ, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात
- Spirit Controversy: 'अपने फैसले पर टिके रहना...', 'स्पिरिट' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी! जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?
- 20 लाख में खरीदें ये 10 दमदार कारें, इंजन और माइलेज के मामले में कोई जवाब नहीं
Alia Bhatt at her friend's wedding 📸 pic.twitter.com/JcvOHCGzLC
— Alia's nation (@Aliasnation) May 28, 2025
#AliaBhatt's fusion lehenga look at friend's wedding goes viral pic.twitter.com/9ZWs1VpiX7
— Apeksha Sandesh (@apekshasandesh_) May 28, 2025
कान्स में आलिया के कुछ आउटफिट्स को देखकर नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, क्योंकि उन्हें हल्का बेबी बंप दिखा. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, लेकिन कुछ ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर अटकलें लगाईं.
आलिया की पिछली फिल्म 'जिगरा' को फैंस से मिले-जुले रिएक्शन मिले, लेकिन वह दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी की तैयारी में हैं. वह 'अल्फा' में नजर आएंगी, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म है. इसमें शारवरी भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.