menu-icon
India Daily

Alia Bhatt Dance Video: कान्स से सीधा स्पेन पहुंचीं आलिया भट्ट, बेस्ट फ्रेंड की शादी में लगाए ठुमके, वीडियो देख आपके भी नहीं रुकेंगे जमीन पर पैर

Alia Bhatt Dance Video: आलिया भट्ट ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार शुरुआत से अपने फैंस का दिल जीत लिया. इसके बाद एक्ट्रेस अपनी सबसे करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन पहुंचीं. तान्या और डेविड एंजेलोव की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ दिल खोलकर डांस करती दिख रही हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt Dance Video
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt Dance Video: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार शुरुआत के बाद अपनी सबसे करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन पहुंचीं. तान्या और डेविड एंजेलोव की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ दूल्हा-दुल्हन के साथ दिल खोलकर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में आलिया मल्टी-कलर लहंगे, पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस में बोहो-शिक लुक में नजर आईं, जो फैंस को खूब पसंद आया. उनकी दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर भी इस जश्न का हिस्सा थीं.

वायरल वीडियो में आलिया और उनकी गर्ल गैंग ने दूल्हा-दुल्हन के साथ हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने समारोह में बॉलीवुड का तड़का लगा दिया. प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक दूसरे लुक में आलिया ने व्हाइट फ्यूजन लहंगा पहना, जिसमें प्लीटेड स्कर्ट, डीप-वी नेक                                                                     ब्लाउज और सिल्वर ओवरकोट शामिल था. इस लुक को उन्होंने चंकी चोकर और सनग्लासेस के साथ पूरा किया. तान्या ने पिंक लहंगे में शानदार दुल्हन का लुक दिया, जबकि बाकी ब्राइड्समेड्स ने व्हाइट और पेस्टल शेड्स में को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स चुने. 

कान्स में आलिया का जलवा

आलिया ने कान्स 2025 में अपने डेब्यू से सबका ध्यान खींचा. पहले दिन उन्होंने रिया कपूर की स्टाइल की गई शियापरेली की न्यूड गाउन पहनी, जो स्प्रिंग 2025 कलेक्शन से थी. समापन समारोह में वह गुच्ची की पहली कस्टम साड़ी में नजर आईं, जिसने भारतीय परंपरा का टच दिया. इस साड़ी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, और इसे फैशन की दुनिया में ऐतिहासिक माना गया. आलिया ने एक और लुक में पीच टोन की लेस ड्रेस और चमकीली ब्लैक गाउन पहनी, जिसने उनके फैशन सेंस को और उजागर किया. 

प्रेग्नेंसी की अफवाहें

कान्स में आलिया के कुछ आउटफिट्स को देखकर नेटिजन्स ने अनुमान लगाया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, क्योंकि उन्हें हल्का बेबी बंप दिखा. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, लेकिन कुछ ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर अटकलें लगाईं.

आलिया की पिछली फिल्म 'जिगरा' को फैंस से मिले-जुले रिएक्शन मिले, लेकिन वह दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी की तैयारी में हैं. वह 'अल्फा' में नजर आएंगी, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म है. इसमें शारवरी भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.