menu-icon
India Daily

'अगर मेला फ्लॉप हो गई तो…', अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी के लिए आमिर खान का किया धन्यवाद

अक्षय कुमार ने अपने निजी जीवन का एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए बताया कि अगर आमिर खान की फिल्म मेला हिट हो जाती, तो शायद उनकी शादी ट्विंकल खन्ना से न होती. अक्षय ने खुलासा किया कि ट्विंकल ने उनसे कहा था कि वह तभी शादी करेंगी जब मेला बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित होगी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Aamir Khan
Courtesy: social media

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में आप की अदालत शो में अपने विवाह से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और मशहूर लेखिका ट्विंकल खन्ना ने उनसे शादी की शर्त एक फिल्म की सफलता पर रखी थी.

यह फिल्म थी मेला, जिसमें ट्विंकल आमिर खान के साथ नजर आई थीं. अक्षय ने हंसी-मजाक में कहा कि अगर मेला चल जाती, तो शायद उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा रिश्ता अधूरा रह जाता.

शादी से जुड़ी अनोखी शर्त

अक्षय कुमार ने बताया कि जब उनकी और ट्विंकल खन्ना की नजदीकियां बढ़ रही थीं, तभी ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी. उन्होंने ट्विंकल से शादी के लिए पूछा, लेकिन ट्विंकल ने साफ कहा कि वह तभी शादी करेंगी अगर यह फिल्म सफल नहीं होती. उस दौर में सबको भरोसा था कि मेला सुपरहिट होगी क्योंकि आमिर खान जैसे बड़े स्टार और धर्मेश दर्शन जैसे निर्देशक फिल्म से जुड़े थे.

फिल्म फ्लॉप और रिश्ता पक्का

हालांकि, किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था. मेला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे माफ करिए आमिर खान साहब, आपकी फिल्म नहीं चली, लेकिन उसी की वजह से मेरी शादी हो गई.' उन्होंने यह भी बताया कि शादी वाले दिन तक दोनों अपने-अपने शूट में व्यस्त थे और शाम को पैक-अप के बाद दोस्तों के घर की छत पर एक छोटे से समारोह में विवाह किया.

ट्विंकल का बेबाक अंदाज

अक्षय ने अपनी पत्नी के बेबाक स्वभाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ट्विंकल बिना किसी झिझक के सच बोल देती हैं. शादी के शुरुआती दिनों में जब वह ट्विंकल को एक फिल्म की ट्रायल स्क्रीनिंग पर ले गए, तो निर्माता ने ट्विंकल से राय पूछी. ट्विंकल ने सीधे-सीधे कह दिया, 'ये फिल्म बेकार है.' अक्षय को डर हुआ कि शायद निर्माता उन्हें फिर कभी फिल्म में न लें, लेकिन ट्विंकल ने साफ कहा कि वह हमेशा सच ही बोलेंगी.

कोडवर्ड और मजेदार किस्से

हाल ही में ट्विंकल ने अपने चैट शो Two Much के ट्रेलर लॉन्च पर खुलासा किया कि अक्षय के पास उन्हें चुप कराने का एक अनोखा कोडवर्ड है- 'चश्मा पहन लो.' इस पर अक्षय ने हंसते हुए कहा कि उनकी पत्नी में कोई फ़िल्टर नहीं है और वह हमेशा दिल की बात कहती हैं. यही बेबाकी और सच्चाई दोनों के रिश्ते की सबसे बड़ी ताकत भी है.