menu-icon
India Daily

'जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे...', मनी माइंडेड होने के आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया जबाव

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 'money-minded' होने के आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पैसा कमाना और उसका सही इस्तेमाल करना जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे...', मनी माइंडेड होने के आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया जबाव
Courtesy: social media

भारत के सबसे बड़े टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वे टीवी शो 'आप की अदालत' में नजर आए, जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे 'money-minded' होने के आरोपों का जवाब दिया है. अक्षय ने साफ कहा कि पैसे कमाना गलत नहीं है और इसे लेकर उन्हें किसी की राय की चिंता नहीं है.

अक्षय ने कहा 'अगर पैसा कमाया है तो चोरी करके नहीं कमाया. मैंने काम करके कमाया है. पिछले 8 साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला सेलिब्रिटी रहा हूं. इसलिए यह कहना कि मैं पैसे के पीछे दौड़ता हूं, सही नहीं है. पैसा जीवन का अहम हिस्सा है और हमें व्यावहारिक होना चाहिए.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि पैसा कमाना और टैक्स देना उनके धर्म का हिस्सा है.

मेहनत और सेवा का नजरिया

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पैसा कमाता हूं, टैक्स देता हूं और उन पैसों से समाज की सेवा करता हूं. यह मेरा धर्म है. बाकी लोग जो भी कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता. अगर कोई आपको किसी इवेंट में शामिल होने के लिए पैसा देता है, तो इसमें क्या बुराई है? जब तक आप किसी से चोरी नहीं कर रहे और मेहनत से कमा रहे हैं, तब तक कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने यह भी बताया कि कई साल पहले एक फिल्म पूरी करने के लिए उन्हें खुद के पैसे लगाकर निर्माण पूरा करना पड़ा था.

जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस पर हाल

अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ₹45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय का कहना है कि फिल्म की सफलता में मेहनत, टीमवर्क और दर्शकों का प्यार सबसे अहम है.

आलोचना और आलोचकों पर नजर

अक्षय कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आलोचना उन्हें प्रभावित नहीं करती. उनका मानना है कि पैसा कमाना गलत नहीं है, जब तक वह मेहनत और ईमानदारी से कमाया गया हो. उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा लोग राय देंगे, लेकिन अपने काम और मेहनत पर भरोसा रखना सबसे जरूरी है. उनके अनुसार, पैसे के साथ जिम्मेदारी और सेवा भी जुड़ी होती है, और यही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.