menu-icon
India Daily

Akshay Kumar: टॉम क्रूज नहीं, यहां से अपनी फिल्मों के लिए स्टंट चुराते हैं अक्षय कुमार, खूद किया खुलासा

Akshay Kumar: अक्षय कुमार और हॉलीवुड के एक्शन आइकन टॉम क्रूज के स्टंट्स की तुलना हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही. एक वायरल वीडियो में अक्षय की 2000 की फिल्म खिलाड़ी 420 का हवाई जहाज वाला स्टंट और टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज के समान स्टंट को साथ-साथ दिखाया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar
Courtesy: Instagram

Akshay Kumar: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार और हॉलीवुड के एक्शन आइकन टॉम क्रूज के स्टंट्स की तुलना हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही. एक वायरल वीडियो में अक्षय की 2000 की फिल्म खिलाड़ी 420 का हवाई जहाज वाला स्टंट और टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज के समान स्टंट को साथ-साथ दिखाया गया. इस पर हाल ही में अपने इंटरव्यू में अक्षय ने मजेदार खुलासा किया कि उनके स्टंट्स की प्रेरणा टॉम क्रूज नहीं, बल्कि कार्टून टॉम एंड जेरी है. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आपको यकीन नहीं होगा, मुझे यह सब प्रेरणा टॉम एंड जेरी से मिलती है.'

अक्षय ने टॉम एंड जेरी को 'सबसे हिंसक शो' करार दिया और बताया कि यह बच्चों के लिए बना हो सकता है, लेकिन इसमें जबरदस्त एक्शन है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'टॉम का हेलीकॉप्टर से लटककर जेरी को पकड़ना, मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में किया. टॉम का प्लेन पर लटकना, मैंने खिलाड़ी 420 में किया. एक सीन में टॉम और जेरी हेलीकॉप्टर के नीचे हम्मॉक में वाइन पीते हैं, मैंने ऐसा खतरों के खिलाड़ी में किया.' अक्षय ने मजाक में कहा, 'लोग इसे हास्य समझते हैं, लेकिन यह हिंसक है. कृपया समझें, आप अपने बच्चों को हिंसक शो दिखा रहे हैं!'

टॉम क्रूज से तुलना पर जवाब

खिलाड़ी 420 के प्लेन स्टंट की मिशन: इम्पॉसिबल से तुलना पर अक्षय ने विनम्रता से क्रूज से प्रेरणा लेने की बात को नकारा. फैंस ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अक्षय ने 2000 में यह स्टंट क्रूज से पहले किया, लेकिन अक्षय ने इसका श्रेय टॉम एंड जेरी को दिया. उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हॉलीवुड के स्टंट्स के लिए जितना बजट होता है, उतने में भारत में 2-3 फिल्में बन जाती हैं.

अक्षय के स्टंट्स का इतिहास

अक्षय, जो अपने स्टंट्स खुद करते हैं, ने खिलाड़ी सीरीज, ब्लू, और हॉलिडे जैसी फिल्मों में खतरनाक दृश्यों से दर्शकों को रोमांचित किया. खिलाड़ी 420 के स्टंट के लिए उन्होंने फिजिक्स और ग्रैविटी के नियमों का अध्ययन किया और एयरक्राफ्ट में बदलाव करवाए. यह स्टंट उनकी निडरता का प्रतीक है.
 
2025 में अक्षय की तीन फिल्में—स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, और हाउसफुल 5—रिलीज हो चुकी हैं. हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ कमा लिए हैं. वह जल्द ही तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें प्रभास और मोहनलाल भी हैं. इसके अलावा, जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ और हेरा फेरी 3 में अपने आइकॉनिक किरदार राजू के रूप में दिखेंगे. प्रियदर्शन की भूत बंगला और वेलकम टू द जंगल भी उनकी पाइपलाइन में हैं.