Muzaffarpur Love Story: धनबाद की एक लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, यह उस पर इतना भारी पड़ा कि वह अपने घर से भागकर सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गई. लड़की की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने उसे तलाशा और सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इस बीच युवती का कथित प्रेमी पुलिस कार्रवाई के डर से फरार हो गया है, जिसकी तलाश अब तेज़ कर दी गई है.
युवती के परिजनों ने जब धनबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने तुरंत मोबाइल लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया. लोकेशन मिलने के बाद धनबाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाने को जानकारी दी. तत्परता दिखाते हुए वहां की पुलिस ने सोमवार रात सादपुरा इलाके से लड़की को खोज निकाला.
पुलिस ने लड़की से पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए. इसके बाद मंगलवार को जब परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने लड़की को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहायता से एक बड़ी अनहोनी टल गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लड़की की मानसिक स्थिति सामान्य है, लेकिन वह भावनात्मक रूप से परेशान थी.
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि लड़की और मुजफ्फरपुर निवासी युवक के बीच जान-पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी. कुछ महीनों की बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इसी प्रेम के वश में आकर युवती ने घर छोड़ दिया और बिना किसी को बताए अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई.
काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे हिरासत में लेने की कोशिश की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.