menu-icon
India Daily

ट्रंप से मिलने से पहले मॉल में पहुंचे पाकिस्तानी सेना प्रमुख असिम मुनीर? जमकर की शॉपिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रम के अनुसार, मुनीर बुधवार को दोपहर के भोजन पर ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी प्रशासन ने मुनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के समारोह में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asim Munir
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक से पहले एक मॉल में खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. मुनीर फिलहाल अमेरिका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रम के अनुसार, मुनीर बुधवार को दोपहर के भोजन पर ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी प्रशासन ने मुनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के समारोह में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया है.

एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित किया गया है जिसमें असिम मुनीर को एक मॉल के अंदर टहलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक यात्रा के दौरान मौज-मस्ती के लिए समय निकाला था. हालांकि, इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं.

यह वीडियो कल पाकिस्तान ट्रिब्यून ने फेसबुक पर शेयर किया. कैप्शन में लिखा था, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल असिम मुनीर और गृह मंत्री मोहसिन नकवी को अमेरिका में कहीं शॉपिंग मॉल देखा गया. यह वीडियो एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था, जहां कई लोगों ने संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान एक औसत पर्यटक की तरह “पर्यटन स्थलों की यात्रा” करने के लिए मुनीर की आलोचना की थी.

असिम मुनीर पाकिस्तानी सेना के 11वें सेनाध्यक्ष हैं  वे 2022 से इस पद पर हैं. अतीत में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई या इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक के रूप में भी काम किया है.