menu-icon
India Daily

केदारनाथ जा रहे यात्री खाई में गिरे, दो की मौत, 3 घायल

गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगल चट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास कुछ लोग पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Kedarnath Yatra
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान बुधवार को एक दुखद हादसा सामने आया. गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगल चट्टी क्षेत्र में पोल नंबर 153 के पास पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब केदारनाथ यात्रा पर जा रहे कुछ तीर्थयात्री जंगल चट्टी क्षेत्र में थे. अचानक भूस्खलन के कारण पहाड़ी से पत्थर और मलबा नीचे गिरा, जिसके चलते कई यात्री खाई में जा गिरे. हादसे की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस और जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (DDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया.

पुलिस के अनुसार, DDRF ने अब तक दो अज्ञात मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं और एक घायल व्यक्ति को कंडी के जरिए गौरीकुंड भेजा गया है. तीन घायल यात्रियों को भी रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम खाई के अंदर गहन तलाशी अभियान चला रही है.

इससे पहले रविवार, 15 जून को भी यात्रियों के साथ हादसा हो गया था, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई थी. केदारनाथ के रास्ते में बरसाती नाले में अचानक मलबा आने से कुछ यात्री चपेट में आ गए.  जंगल चट्टी का क्षेत्र केदारनाथ यात्रा मार्ग का एक दुर्गम हिस्सा है, जो गौरीकुंड से करीब 4-5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से घिरा हुआ है.