menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान, एक्शन में नजर आएंगे गेल, पोलार्ड और ब्रावो जैसे दिग्गज, इस दिन से मैदान पर मचाएंगे धमाल

World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जाने वाला है. ऐसे में इसके लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इसमें क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Chris Gayle Kieron Pollard
Courtesy: Social Media

World Championship of Legends: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है, और इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम भी अपने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान पर धमाल मचाने को तैयार है. 

इस लीग की शुरुआत 18 जुलाई 2025 से होगी. इसमें वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम में क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे सितारे शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह है. 

टूर्नामेंट का आगाज और वेस्टइंडीज का पहला मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई 2025 को होगी. इसका पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को खेलेगी.

इस दिन वे साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ भिड़ंत करेंगे, जो टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. इसके बाद 22 जुलाई को उनका सामना इंग्लैंड चैंपियंस से होगा. इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज के दिग्गजों का प्रदर्शन देखने लायक होगा.

दिग्गजों की वापसी से बढ़ा रोमांच

इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं. पिछले सीजन में इंडिया चैंपियंस ने खिताब जीता था, जिसमें युवराज सिंह, इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

इस बार भी इंडिया चैंपियंस के साथ-साथ वेस्टइंडीज की टीम भी मजबूत दिख रही है. क्रिस गेल, पोलार्ड और ब्रावो की तिकड़ी वेस्टइंडीज को खिताब की दौड़ में आगे रख सकती है. फैंस को इन दिग्गजों को एक बार फिर एक्शन में देखने का मौका मिलेगा.

वेस्टइंडीज का स्क्वाड

क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड, विलियम पर्किन्स, निकिता मिलर, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉर्टेल, शेनॉन गैब्रिएल, डेव मोहम्मद, एश्ले नर्स, शिवनारायण चंद्रपॉल, चाडविक वाल्टन, फिडल, सुलेमान बेन.