नई दिल्ली: फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया. फिल्म के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो रहा था, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद इससे शायद ही अब किसी को आपत्ति हो. 'अजमेर 92' में साल 1987 से 1992 में हुए 250 लड़कियों की बलात्कार और कई उनमें से कई नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है. इस खबर से अजमेर में दहशत और धार्मिक उन्माद कर फैल जाता है. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे इन लड़कियों को ब्लैकमेल कर कुछ लोग उनका रेप करते हैं. 2 मिनट 45 सेकेंड का ये ट्रेलर महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण की भावना जगाने, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ने और किसी भी प्रकार के अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के इंस्पायर करने वाली कहानी साबित होगी.
यहां देखें ट्रेलर-
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=3fulFQKpFEo[/youtube-video]
यह भी पढ़ें- साल 2023 में गर्दा उड़ाने को तैयार हैं ये स्टार किड्स
ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर की शुरुआत में एक कपल अपनी होने वाली बहू की तस्वीर एक पत्रकार के पास लेकर आता है और उससे यह पता करने के लिए बोलता है कि उनकी बहू का रेप हुआ है या नहीं? इसके बाद शुरू होती है असली कहानी. जहां पत्रकार साल 1992 में हुए रेप और आत्महत्या के मुद्दे को फिर को कुरेदना चाहता है.
RELIANCE ENTERTAINMENT PRESENTS ‘AJMER 92’… TEASER OUT NOW… A #RelianceEntertainment presentation, #Ajmer92 will release in *cinemas* on 21 July 2023… Stars #KaranVerma, #SumitSingh, #BrijendraKala, #ZarinaWahab, #SayajiShinde and #ManojJoshi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2023
Teaser 🔗:… pic.twitter.com/S5jBMhjwTS
‘अजमेर 92’ पर क्यों हुआ बवाल
बता दें कि इस सेक्स स्कैंडल में अजमेर स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के कई खादिम भी इसमें शामिल थे. वे उस समय कांग्रेस के नेता थे. सन 1987 से 1992 के बीच जिन लड़कियों को ब्लैकमेल करके रेप किया गया था, उनमें कई अधिकारियों एवं पावरफुल लोगों की लड़कियां भी थीं.
यह भी पढ़ें- Ravi Kishan Birthday: कभी 500 रुपये लेकर घर से भागे थे रवि किशन, आज 200 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक