menu-icon
India Daily

Ajmer 92 Trailer: देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल! जब 250 लड़कियों का हुआ था बलात्कार, खौफनाक दास्तां सुनाती है 'अजमेर 92'

Ajmer 92 Trailer Video: फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म साल 1992 में अजमेर में हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर आधारित है, जिसमें 250 लड़कियों के दर्द और लाचारी की कहानी को दिखाया गया है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Ajmer 92 Trailer: देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल! जब 250 लड़कियों का हुआ था बलात्कार, खौफनाक दास्तां सुनाती है 'अजमेर 92'

नई दिल्ली: फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया. फिल्म के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो रहा था, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद इससे शायद ही अब किसी को आपत्ति हो. 'अजमेर 92' में साल 1987 से 1992 में हुए 250 लड़कियों की बलात्कार और कई उनमें से कई नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है. इस खबर से अजमेर में दहशत और धार्मिक उन्माद कर फैल जाता है. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे इन लड़कियों को ब्लैकमेल कर कुछ लोग उनका रेप करते हैं. 2 मिनट 45 सेकेंड का ये ट्रेलर महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण की भावना जगाने, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ने और किसी भी प्रकार के अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के इंस्पायर करने वाली कहानी साबित होगी.

यहां देखें ट्रेलर-

[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=3fulFQKpFEo[/youtube-video]

 

यह भी पढ़ें- साल 2023 में गर्दा उड़ाने को तैयार हैं ये स्टार किड्स
 

ट्रेलर में क्या है?

ट्रेलर की शुरुआत में एक कपल अपनी होने वाली बहू की तस्वीर एक पत्रकार के पास लेकर आता है और उससे यह पता करने के लिए बोलता है कि उनकी बहू का रेप हुआ है या नहीं? इसके बाद शुरू होती है असली कहानी. जहां पत्रकार साल 1992 में हुए रेप और आत्महत्या के मुद्दे को फिर को कुरेदना चाहता है.

 

‘अजमेर 92’ पर क्यों हुआ बवाल

बता दें कि इस सेक्स स्कैंडल में अजमेर स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के कई खादिम भी इसमें शामिल थे. वे उस समय कांग्रेस के नेता थे. सन 1987 से 1992 के बीच जिन लड़कियों को ब्लैकमेल करके रेप किया गया था, उनमें कई अधिकारियों एवं पावरफुल लोगों की लड़कियां भी थीं.

यह भी पढ़ें- Ravi Kishan Birthday: कभी 500 रुपये लेकर घर से भागे थे रवि किशन, आज 200 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

सम्बंधित खबर