menu-icon
India Daily

Border 2 First Poster Out: कंधे पर तोप-आंखों में जोश, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं Sunny Deol, रिलीज हुआ बॉर्डर 2 का पोस्टर

Border 2 First Poster Out: भारत अपनी स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 का नया पोस्टर रिलीज किया गया है इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Border 2 First Poster Out
Courtesy: Social Media

Border 2 First Poster Out: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर 2 के फिल्म मेकर ने देश के वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. शुक्रवार सुबह रिलीज किए पहले पोस्टर में सनी देओल अपने युद्ध-वीर अवतार में नजर आ रहे हैं. सैन्य वर्दी, हाथ में ताकतवर बाजूका और आंखों में देश के लिए जलती आग दिखाई दे रही है. सनी एक बार फिर भारतीय सैनिक की अटूट भावना का प्रतीक बनकर लौटे हैं. सनी देओल ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे... फिर एक बार!'

यह घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर होने के कारण फिल्म की देशभक्ति की भावना को और गहरा कर देती है. पोस्टर न केवल 1971  रिलीज बॉर्डर की यादें ताजा करता है, बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों को भी एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

79वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा

फिल्म मेकर भूषण कुमार ने कहा, 'बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं, हर भारतीय के लिए एक भावना है. बॉर्डर 2 के साथ, हम उस विरासत को आगे बढ़ाना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं. नई रिलीज डेट दर्शकों को गणतंत्र दिवस के विस्तारित सप्ताहांत पर इसे बड़े पर्दे पर देखने का अवसर देगी.'

निर्माता निधि दत्ता ने जोड़ा, 'पहली बॉर्डर हमारे सशस्त्र बलों के लिए हार्दिक सलामी थी. इस बार भी हम उसी जुनून और गर्व के साथ लौट रहे हैं, ताकि हर थिएटर में वही गर्व और आंसू जगें.'

डायरेक्टर की भावनाएं

निर्देशक अनुराग सिंह ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज डेट की घोषणा करना प्रतीकात्मक है. यह दिन हमारे सैनिकों के बलिदानों की याद दिलाता है और हमारी फिल्म उसी भावना को सम्मान देती है.'

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे दमदार कलाकार हैं. इसे भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है.