menu-icon
India Daily

Aishwarya Rai News: 'तुरंत हटाएं फर्जी तस्वीरें और वीडियो...', ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी गुड न्यूज, जानें पूरा मामला?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनके नाम, तस्वीरों और व्यक्तित्व अधिकारों के अनधिकृत इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है. जस्टिस तेजस कारिया ने कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया कि वे ऐश्वर्या की फर्जी तस्वीरें, वीडियो और कंटेंट तुरंत हटाएं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aishwarya Rai News
Courtesy: social media

Aishwarya Rai News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनके नाम, तस्वीरों और व्यक्तित्व अधिकारों के अनधिकृत इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है. जस्टिस तेजस कारिया ने कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया कि वे ऐश्वर्या की फर्जी तस्वीरें, वीडियो और कंटेंट तुरंत हटाएं. यह मामला तब सामने आया जब ऐश्वर्या ने कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर उनकी छवि को अश्लील वीडियो और तस्वीरों में जोड़ रहे हैं.

ऐश्वर्या की याचिका में कहा गया कि इस तरह का कंटेंट न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि उनकी इमेज को भी नुकसान पहुंचा रहा है. कोर्ट ने उनकी दलीलों को गंभीरता से लिया और कहा कि किसी की छवि का इस तरह दुरुपयोग निजता का उल्लंघन है. जस्टिस कारिया ने साफ किया कि ऐश्वर्या के नाम, चेहरे या आवाज का बिना अनुमति इस्तेमाल गैरकानूनी है. कोर्ट ने संबंधित प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया कि वे तुरंत ऐसे कंटेंट को हटाएं और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को रोकें. साथ ही, सोशल मीडिया साइट्स को भी ऐसी सामग्री की निगरानी करने को कहा गया है.

ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी गुड न्यूज

ऐश्वर्या के फैंस ने इस फैसले का स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ऐश्वर्या ने सही कदम उठाया. डीपफेक जैसी तकनीक का गलत इस्तेमाल रुकना चाहिए.' यह पहला मौका नहीं है जब कोई सेलेब्रिटी डीपफेक का शिकार हुआ हो. इससे पहले रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और अनुष्का शेट्टी जैसी अभिनेत्रियां भी इस तरह के मामलों में आवाज उठा चुकी हैं.

ऐश्वर्या ने हमेशा अपनी गरिमा और प्रोफेशनलिज्म के लिए पहचान बनाई है. मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों से दुनियाभर में नाम कमाया. हाल ही में वह 'पोन्नियिन सेल्वन' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में थीं.