Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office: बॉलीवुड में एक्शन और ड्रामा का धमाका हो रहा है. 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' और विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. रिलीज के छठे दिन यानी 10 सितंबर को दोनों फिल्मों की कमाई में आसमान और जमीन का फर्क नजर आया. जहां 'बागी 4' ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 'द बंगाल फाइल्स' को महज 0.34 करोड़ ही मिले. कुल मिलाकर 'बागी 4' ने 6 दिनों में 42 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि 'द बंगाल फाइल्स' 10.06 करोड़ पर सिमट गई.
'बागी 4' एक्शन से भरपूर है, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने नेवल ऑफिसर रॉनी का रोल निभाया है. संजय दत्त विलेन बने हैं, जबकि हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं. डायरेक्टर ए. हर्षा की यह फिल्म फ्रैंचाइजी की चौथी कड़ी है, जो रिवेंज और हाई-वोल्टेज स्टंट्स पर बनी है. ओपनिंग डे पर 12 करोड़ से शुरूआत हुई, लेकिन मिडवीक पर थोड़ी गिरावट आई. फिर भी,हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.57% रही, जो मास एडियंस को पसंद आ रही है. क्रिटिक्स ने स्टोरी को कमजोर बताया, लेकिन एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की. टोटल कलेक्शन 42 करोड़ पहुंचने से यह टाइगर की पोस्ट-कोविड बेस्ट फिल्मों में शुमार हो गई.
'बागी 4' या 'द बंगाल फाइल्स' छठे दिन कौन-सी फिल्म निकली आगे?
दूसरी तरफ 'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स' ट्रायलॉजी का आखिरी चैप्टर है. यह 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर बेस्ड पॉलिटिकल ड्रामा है, जो हिंदू नरसंहार की कहानी दिखाती है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और शशवत चटर्जी जैसे सितारे हैं. फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला, रनटाइम 204 मिनट. ओपनिंग पर 1.75 करोड़ से शुरूआत हुई, लेकिन वेस्ट बंगाल में बैन जैसी कंट्रोवर्सी ने नुकसान पहुंचाया. वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है, लेकिन ऑक्यूपेंसी 13.62% पर रुकी. 50 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अभी संघर्ष कर रही है.
दोनों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर
दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन 'बागी 4' का मास अपील ज्यादा काम आया. 'द बंगाल फाइल्स' को सोशल मैसेज के लिए सराहना मिल रही है, लेकिन कलेक्शन में पीछे है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर 'बागी 4' और मजबूत हो सकती है, जबकि 'द बंगाल फाइल्स' को वर्ड ऑफ माउथ से फायदा मिल सकता है.