menu-icon
India Daily

'भारत-पाक मैच का बहिष्कार करो,टीम इंडिया ने खोया सम्मान; एशिया कप में दोनों टीमों के भिड़ने से भड़के ये कॉमेडियन

Asia Cup 2025: दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने टीम के लिए सम्मान खो दिया है और देशभक्त भारतीयों से टीवी बंद करने की अपील की है. शाह की यह टिप्पणी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव के बीच सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Asia Cup 2025
Courtesy: IDL

Asia Cup 2025: दिग्गज एक्टर सतीश शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. एक्टर ने साफ कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 'सम्मान खो दिया है' और हर देशभक्त भारतीय से इस मैच को न देखने की गुजारिश की है.

बुधवार शाम, सतीश शाह ने लिखा, 'मैं हर देशभक्त और सच्चे भारतीय से भारत-पाकिस्तान मैच का सख्ती से बहिष्कार करने का आग्रह करता हूं. बस टीवी बंद कर दो. मैंने अपनी टीम के लिए सम्मान खो दिया है.' यह बयान ऐसे समय आया है जब 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

सतीश शाह की पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई. एक यूजर ने लिखा, 'आपने टीम के लिए सम्मान क्यों खो दिया, यह फैसला टीम का नहीं बल्कि बीसीसीआई का है.' दूसरे ने कहा, 'खिलाड़ी अनुबंध के बंधन में होते हैं, यह प्रबंधन और सरकार का फैसला है, खिलाड़ियों का नहीं.' तीसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'निश्चित रूप से देखने के लिए और भी चीजें हैं.' इस तरह, शाह की अपील ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव

सतीश शाह की यह टिप्पणी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में अहम मानी जा रही है. यह ऑपरेशन 7 मई 2025 को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था. उस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य संघर्ष चला, जिसे 10 मई को समझौते के बाद रोका गया. इस दौरान एलओसी और पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन हमले हुए, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया.

एशिया कप 2025 मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुआ. भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को हराकर शानदार जीत दर्ज की. अगला बड़ा मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. पिछले 15 सालों में भारत और पाकिस्तान ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही भिड़े हैं. राजनीतिक तनाव और सुरक्षा कारणों से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय टेस्ट या वनडे सीरीज़ लगभग न के बराबर हुई है.