menu-icon
India Daily

ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहें और अब बेटी के संस्कारों पर सवाल... अभिषेक बच्चन के जवाब से सब हैरान

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन ने अपने शानदार अभिनय और सादगी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में, उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अभिषेक ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और मां जया बच्चन की तारीफ की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai
Courtesy: Social Media

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने शानदार अभिनय और सादगी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में, उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अभिषेक ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और मां जया बच्चन की तारीफ की है. एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया की अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेते और घर में शांति बनाए रखने में ऐश्वर्या और जया का अहम योगदान है.

अपनी एक बातचीत में अभिषेक ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चाओं से प्रभावित नहीं होते. पिछले कुछ महीनों से उनके और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि वह इन खबरों के बीच अपनी मानसिक शांति कैसे बनाए रखते हैं, तो अभिषेक ने जवाब दिया, 'एक बात तो पक्की है, पहले मेरी मां (जया बच्चन) और अब मेरी पत्नी (ऐश्वर्या राय बच्चन), वे बाहरी दुनिया को वहां आने की अनुमति नहीं देतीं.'

ऐश्वर्या और जया बनाए रखती हैं घर की शांति

अभिषेक बच्चन ने अपनी बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि बच्चन परिवार में सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के बावजूद घर में काम की चर्चा सीमित रखते हैं. अभिषेक ने कहा, 'हम कई बार काम के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह मुख्य फोकस नहीं होता. टेबल पर और भी चर्चाएं भी होती हैं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में पला-बढ़ा हूं, इसलिए मुझे भी पता है कि किस चीज को गंभीरता से लेना है और किस चीज को गंभीरता से नहीं लेना है. मैं सोशल मीडिया पर होने वाली घटनाओं से प्रभावित नहीं होता,' 

नई पीढ़ी और सोशल मीडिया का प्रभाव

अभिषेक ने अपने भतीजे अगस्त्य नंदा का जिक्र करते हुए कहा कि नई पीढ़ी सोशल मीडिया की बातों को गंभीरता से ले सकती है. उन्होंने सलाह दी कि, 'लेकिन समय के साथ, व्यक्ति की चमड़ी भी मोटी हो जाती है. व्यक्ति को यह जानना होगा कि यह जीवन का सब कुछ नहीं है,' अगस्त्य ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (2023) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अभिषेक ने अगस्त्य के लिए अपने गर्व को भी व्यक्त किया.

अभिषेक बच्चन ने रिफ्यूजी (2000) से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से गुरु, बंटी और बबली, दस, और बॉब बिस्वास जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. हाल ही में उनकी वेब सीरीज कालीधर लापता 4 जुलाई 2025 को जी5 पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा, वह हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे, जो 2025 में रिलीज होने वाली है.