menu-icon
India Daily

आमिर खान ने नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से कर ली शादी..., ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के खुलासे ने उड़ाए फैंस के तोते

Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. 8 जुलाई 2025 को अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाया और बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan-Gauri Spratt
Courtesy: Social Media

Aamir Khan-Gauri Spratt: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. 8 जुलाई 2025 को अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवाया और बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 'स्क्रीन' के साथ एक बातचीत में आमिर ने कहा, 'गौरी और मैं एक-दूसरे के लिए बहुत गंभीर हैं और हम एक बहुत ही प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं. मेरे दिल में, मैं पहले से ही उससे शादी कर चुका हूं. चाहे हम इसे औपचारिक रूप दें या नहीं, यह भविष्य में तय होगा.' 

आमिर ने बताया कि वह और गौरी 25 साल पहले मिले थे, लेकिन समय के साथ संपर्क टूट गया. दो साल पहले दोनों फिर से मिले, और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 'फिल्मफेयर' के साथ एक बातचीत में आमिर ने कहा, 'गौरी एक अलग आमिर से मिली है, जो अब ज्यादा ठीक और शांत है.' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि थेरेपी ने उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाया, जिसके बाद गौरी के साथ उनका रिश्ता फला-फूला. 

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की शादी

गौरी, जो बेंगलुरु की रहने वाली हैं और तमिल-आयरिश मूल की हैं, एक मशहूर सैलून चेन की मालिक की बेटी हैं. वह 46 साल की हैं और उनकी एक पिछली शादी से एक बेटा है. आमिर और गौरी ने अपनी पहली आधिकारिक सार्वजनिक उपस्थिति 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर की, जहां वे आमिर के बेटे आजाद के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए.   

आमिर के इस बयान कि वह ‘दिल से गौरी से शादी कर चुके हैं’, ने फैंस के बीच शादी की अटकलों को हवा दी. हालांकि, कुछ X पोस्ट्स में दावा किया गया कि दोनों पहले से ही शादी कर चुके हैं या लिव-इन में रह रहे हैं, लेकिन इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

आमिर खान की शादियां

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड में सलमान खान ने आमिर के रिश्ते पर मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आमिर एक परफेक्शनिस्ट हैं. जब तक वह शादी को परफेक्ट नहीं कर लेते, रुकेंगे नहीं.' इस कमेंट ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया, लेकिन यह आमिर और गौरी के रिश्ते की चर्चा को और बढ़ा गया.

आमिर की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे, जुनैद और इरा, हैं. 16 साल बाद 2002 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, और 2011 में सरोगेसी के जरिए उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ. 2021 में किरण और आमिर का तलाक हो गया, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं और सह-निर्माण में साथ काम करते हैं. आमिर ने 'ज़ूम' के साथ साक्षात्कार में कहा, 'मैं अभी भी शादी के महत्व पर विश्वास करता हूँ, लेकिन जब रिश्ता काम नहीं करता, तो उसे जबरदस्ती नहीं चलाना चाहिए.'