Ahaan Panday & Aneet Padda: बॉलीवुड में नई जोड़ी की चर्चा जोरों पर है. डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से दर्शकों का दिल जीतने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा अब सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के करीब हैं. खबरों की मानें तो दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं. हालांकि यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने उन्हें अपने रिश्ते को सार्वजनिक न करने की सलाह दी है, ताकि उनकी लोकप्रियता पर कोई असर न पड़े.
मनोरंजन जगत में इस नई लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'सैयारा' की शूटिंग के दौरान अहान और अनीत की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सेट पर दोनों ने एक-दूसरे का खूब साथ दिया. अनीत की सादगी और संवेदनशीलता ने अहान का दिल जीत लिया, जबकि अहान ने हर कदम पर उनका ख्याल रखा. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और उनकी दोस्ती गहरे प्यार में तब्दील हो गई. सूत्रों के अनुसार अहान और अनीत अब एक-दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और अपने रिश्ते को गंभीरता से निभा रहे हैं.
रिलेशनशिप में हैं 'सैयारा' स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा
हालांकि YRF के आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि यह जोड़ी अपने रिश्ते को फिलहाल गुप्त रखे. उनका मानना है कि बॉलीवुड में एक कन्फर्म कपल की इमेज उनकी फैन फॉलोइंग को प्रभावित कर सकती है. खासकर जब दोनों सितारे इंडस्ट्री में नए हैं और अपनी पहचान बना रहे हैं. 'सैयारा' में अहान और अनीत की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की रोमांटिक कहानी और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब असल जिंदगी में उनकी लव स्टोरी की खबर ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है.
'सैयारा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. अहान, जो अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. वहीं अनीत पड्डा भी इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. दोनों की ताजगी भरी केमिस्ट्री और अभिनय को समीक्षकों ने सराहा है.
रिश्ते को रखेंगे सीक्रेट?
फिलहाल अहान और अनीत अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और YRF के बैनर तले भविष्य में और प्रोजेक्ट्स पर काम करने की संभावना है. फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उनकी लव स्टोरी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.