Mahavatar Narsimha On Netflix: एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर एनिमेटेड फिल्मों का जलवा छा गया है. भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर बनी 'महावतार नरसिंहा' ने सिनेमाघरों में कमाल करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी तहलका मचा दिया है. 19 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे रिलीज होते ही यह फिल्म दुनियाभर में दर्शकों की पसंदीदा बन गई. खास बात यह है कि रिलीज के महज 24 घंटे बाद ही यह नेटफ्लिक्स पर नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में टॉप स्पॉट हासिल कर चुकी है.
फिल्म ने न सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी स्ट्रीमिंग शुरू होते ही जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म लगातार 24 घंटे से ज्यादा समय तक नंबर वन पर बनी हुई है. इससे पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इस पोजीशन पर काबिज थी, लेकिन 'महावतार नरसिंहा' ने इसे आसानी से पछाड़ दिया. यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय है, खासकर एनिमेशन कैटेगरी में.
Also Read
- Zubeen Garg Death: तीन दिन के राजकीय शोक का एलान, सिंगर जुबीन गर्ग के निधन पर असम सरकार का बड़ा फैसला
- Jolly LLB 3: पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ हाथों में हाथ डालकर 'जॉली एलएलबी 3' देखने पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो वायरल
- Kantara Chapter 1: 'दहाड़ गूंजेगी पूरे विश्व में...', 'कांतारा चैप्टर 1' के हिंदी ट्रेलर को लॉन्च करेंगे ऋतिक रोशन, मेकर्स ने की बड़ी अनाउसमेंट
कहानी की बात करें तो यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है. निर्देशक अश्विन कुमार ने पहली बार डायरेक्ट की यह फिल्म भगवान विष्णु के वराह और नरसिंह अवतारों की रोमांचक गाथा बयान करती है. कहानी में राक्षस हिरण्यकशिपु का अहंकार और उसके बेटे प्रह्लाद की भक्ति का टकराव दिखाया गया है. जब हिरण्यकशिपु अपने बेटे की आस्था को कुचलने की कोशिश करता है, तब विष्णु नरसिंह रूप में प्रकट होकर न्याय की रक्षा करते हैं. यह दृश्य इतने प्रभावशाली हैं कि दर्शक थिएटर में ही रोमांचित हो उठे थे. अब ओटीटी पर यह अनुभव घर बैठे मिल रहा है.
24 घंटे से नंबर वन ट्रेंडिंग
फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने किया है. वॉइसओवर में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा, प्रियंका भंडारी और संकेत जायसवाल जैसे टैलेंटेड कलाकारों ने जान फूंकी है. एनिमेशन की क्वालिटी हॉलीवुड लेवल की लगती है, जिसमें एक्शन सीक्वेंस, विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक का शानदार मेल है. जेन-जेड दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आ रही है.
50 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर भी इसने इतिहास रचा था. जुलाई 2025 में रिलीज हुई फिल्म ने 50 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली, जो भारतीय एनिमेशन के लिए मील का पत्थर साबित हुई. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 325 करोड़ के पार पहुंचा. अब ओटीटी पर इसकी सफलता साबित कर रही है कि अच्छी कहानी कभी फेल नहीं होती.
'महावतार नरसिंहा' का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम
निर्देशक अश्विन कुमार का कहना है कि यह फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है. आने वाली फिल्मों में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029) जैसी कहानियां होंगी. भारतीय पौराणिक कथाओं को आधुनिक तरीके से पेश करने का यह प्रयास सराहनीय है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो नेटफ्लिक्स पर चेक करें. यह न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि आस्था भी जगाएगी. ओटीटी की दुनिया में 'महावतार नरसिंहा' का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहने वाला लगता है.