menu-icon
India Daily

MMS कांड के बाद पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक का दूसरा वीडियो वायरल, ऐसा क्या किया यूजर्स बोले- 'न शर्म आती है, न डांस'

Minahil Malik: मिनाहिल मलिक अपने MMS वीडियो के बाद एक बार फिर खबरों में आ गई है. टिकटॉकर इस बार मेगन थी स्टैलियन्स के हिट सिंगल 'मामुशी' पर थिरकती हुई नजर आ रही है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में इन्फ़्लुएंसर को 'बेशर्म' कहकर फटकार लगाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Minahil Malik
Courtesy: Instagram

Minahil Malik: मिनाहिल मलिक इस बार अपने डांस मूव्स के लिए फिर से चर्चा में आ गई है. पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार, जो हाल ही में अपने कुछ अश्लील वीडियो लीक होने के बाद चर्चा में आई थीं, मेगन थी स्टैलियन्स के हिट सिंगल 'मामुशी' पर थिरकती हुई नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो अगस्त का है, लेकिन मलिक के हालिया MMS कांड के बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.

मलिक ने अपने हालिया इंस्टाग्राम रील को 'क्योंकि यह ट्रेंड कर रहा है' के साथ कैप्शन दिया और पोस्ट को पहले ही 70,000 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं. क्लिप में मलिक एक फॉर्म-फिटिंग ब्लैक टॉप और कोट और नीली, हाई-वेस्ट जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

लोगों ने कमेंट में लगाई फटकार

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया. नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में इन्फ़्लुएंसर को 'बेशर्म' कहकर फटकार लगाई है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'ना डांस आता है ना गैरत..'. दूसरे यूजर ने शिकायत की, 'अगर मुझे पहले से ही कोई दिलचस्पी नहीं है तो इंस्टाग्राम ने मुझे उसे क्यों दिखाया..' तीसरे ने लिखा, 'विश्वास 10000% डांस 0%,'

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि लीक हुए MMS में कंटेंट क्रिएटर और उसके बॉयफ्रेंड के बीच निजी पल दिखाए गए हैं, जिससे अटकलें और ऑनलाइन चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जबकि कुछ लोगों ने सोचा कि वीडियो प्रामाणिक था, दूसरों ने इसपर सवाल उठाया, यह सुझाव देते हुए कि इसे प्रमोशन के लिए वायरल किया गया है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मनाहिल पर लगाया आरोप

हालांकि, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने आरोप लगाया कि मनाहिल ने खुद ही वीडियो लीक किया था, जो बॉलीवुड फिल्म हीरोइन से प्रेरित था, जिसमें करीना कपूर खान का किरदार अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए ध्यान आकर्षित करने के लिए अपना खुद का वीडियो वायरल कर देती है. मनाहिल का सीधे नाम लिए बिना, मिशी ने इंस्टाग्राम पर टिकटॉकर की आलोचना की, उन पर पॉपुलर होने के लिए 'सबसे निचले स्तर पर गिरने' का आरोप लगाया.