menu-icon
India Daily

अवैध विदेशियों को बाहर निकालने के लिए 'ट्रंप कार्ड', टॉम होमन को बनाया 'बॉर्डर जार'

टॉम होमैन, जो ट्रम्प प्रशासन के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने सख्त इमिग्रेशन नीति के पक्षधर के रूप में पहचान बनाई है. उन्होंने 'प्रोजेक्ट 2025' नामक एक रूढ़िवादी नीति योजना में योगदान दिया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Tom Homan And Donald Trump
Courtesy: X@TheLastRefuge2

Border Czar: अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार (10 नवंबर) की देर रात टॉम होमैन, जो कि यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) के पूर्व कार्यवाहक निदेशक रहे हैं. जहां ट्रंप ने अपने प्रशासन में 'बॉर्डर सीजर' के पद पर नियुक्त किया है. यह कदम ट्रम्प के इमिग्रेशन नीतियों को और सख्त बनाने की उनकी योजना का संकेत है, जो वह राष्ट्रपति बनने के बाद लागू करने का इरादा रखते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे देश की सीमा सुरक्षा के विशेषज्ञ और पूर्व ICE निदेशक टॉम होमैन, ट्रम्प प्रशासन में शामिल होंगे. वह हमारी राष्ट्र की सीमाओं के बॉर्डर सीजर प्रभारी होंगे.जिसमें दक्षिणी और उत्तरी सीमाएं, सभी समुद्री और विमानन सुरक्षा शामिल हैं.

ट्रम्प की योजनाओं को लागू करने के लिए बढेंगे आगे

फॉक्स न्यूज चैनल के "संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स" पर एक इंटरव्यू में टॉम होमन ने कहा कि सेना अवैध रूप से देश में रहने वाले अप्रवासियों को पकड़कर गिरफ्तार नहीं करेगी और आईसीई "मानवीय तरीके" से ट्रम्प की योजनाओं को लागू करने के लिए आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा, "2025 तक प्रतीक्षा करें", उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि उन्हें लगता है कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, "कोई भी इससे अछूता नहीं है. 

जानें टॉम होमैन के ट्रम्प के साथ कैसे हैं संबंध?

ट्रंप ने टॉम होमैन के साथ अपने लंबे समय के पेशेवर संबंधों को भी उजागर किया है. उन्होंने कहा, "मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं.  हमारी सीमाओं की सुरक्षा में उनसे बेहतर कोई नहीं है. साथ ही, टॉम होमैन गैरकानूनी अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के जिम्मेदार होंगे. मैं टॉम को बधाई देता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि वह एक शानदार और लंबे समय से प्रतीक्षित काम करेंगे.

जानिए कौन हैं टॉम होमैन?

बता दें कि, टॉम होमैन, जो ट्रम्प प्रशासन के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने सख्त इमिग्रेशन नीति के पक्षधर के रूप में पहचान बनाई है. उन्होंने 'प्रोजेक्ट 2025' नामक एक रूढ़िवादी नीति योजना में योगदान दिया था, जो अगले रिपब्लिकन राष्ट्रपति के लिए बनाई गई थी. हालांकि, ट्रम्प ने अपनी चुनावी मुहिम के दौरान इस पहल से खुद को अलग कर लिया था.