menu-icon
India Daily

करिश्मा कपूर के बाद इस दिग्गज एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड का हुआ निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस

हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक विवेक लागू का 19 जून 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. विवेक लागू, मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू के पूर्व पति थे, जिन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया' और 'वास्तव' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Reema Lagoo Ex Husband
Courtesy: social media

Reema Lagoo Ex Husband Passes Away: हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक विवेक लागू का 19 जून 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. विवेक लागू, मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू के पूर्व पति थे, जिन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया' और 'वास्तव' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. विवेक के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है. उनकी बेटी मृण्मयी लागू ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमने लंबे समय तक एकसाथ संघर्ष किया, लेकिन अब प्यार के साथ अलविदा कहने का वक्त है.'

करिश्मा कपूर के बाद रीमा लागू के एक्स हसबैंड का हुआ निधन

विवेक लागू ने मराठी थिएटर और सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने कई मराठी नाटकों और फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी किया. उनकी सादगी और समर्पण ने उन्हें इंडस्ट्री में सम्मान दिलाया. विवेक और रीमा लागू की शादी कई सालों तक चली, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. फिर भी दोनों ने अपने पेशेवर जीवन में एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखा. उनकी बेटी मृण्मयी भी एक अभिनेत्री और लेखिका हैं, जो मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं.

71 की उम्र में ली आखिरी सांस 

विवेक लागू के निधन ने उनके प्रशंसकों और सहकर्मियों को गहरा सदमा पहुंचाया है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं. मराठी सिनेमा के एक कलाकार ने कहा, 'विवेक जी का जाना एक बड़ी क्षति है. उनका अभिनय और निर्देशन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.' विवेक लागू की अंतिम यात्रा में उनके परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोग शामिल हुए. उनकी यादें और उनका काम हमेशा सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेगा. यह खबर करिश्मा कपूर के तलाक की खबरों के बाद आई, जिसने मनोरंजन जगत में चर्चा का माहौल बनाया हुआ है.