menu-icon
India Daily

आदित्य धर ने कसा दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट पर तंज? बोले- 'धुरंधर' की टीम ने 1.5 साल तक किया 16-18 घंटे काम

फिल्म निर्माता आदित्य धर ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और अन्य कलाकारों सहित धुरंधर की पूरी कास्ट, असिस्टेंट और स्पॉट बॉय के साथ बिना किसी शिकायत के रोजाना 16-18 घंटे काम करती थी. उन्होंने कहा 'मेरे कलाकार 24x7 काम करते थे... हमने डेढ़ साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया. सभी ने अपना 100 प्रतिशत दिया.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aditya Dhar
Courtesy: x

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर मंगलवार, 18 नवंबर को रिलीज हो गया है. इस मौके पर फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने एक बड़ा खुलासा किया है, जो इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है. उन्होंने बताया कि 'धुरंधर' की पूरी कास्ट और क्रू ने डेढ़ साल तक लगातार 16 से 18 घंटे तक काम किया और किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की.

आदित्य धर ने बताया कैसे बनी 'धुरंधर'

मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आदित्य धर ने अपनी टीम के समर्पण की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मेरे एक्टर्स 24x7 इस फिल्म में लगे रहे, चाहे वह अर्जुन, मैडी, सारा हों या रणवीर, हर कोई. यहां तक कि असिस्टेंट और स्पॉट बॉय भी कह रहे थे, 'इस फिल्म के लिए जान देनी है'. धर ने आगे कहा, "हमने 1.5 साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया. फिर भी किसी ने एक बार भी शिकायत नहीं की कि, 'सर, आप हमसे ज़्यादा काम करवा रहे हो.' सबने अपना 100 प्रतिशत दिया. इसी तरह यह फिल्म बनी."

दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट पर छिड़ी बहस के बीच बयान

आदित्य धर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रणवीर सिंह की पत्नी, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की '8 घंटे की शिफ्ट' की मांग को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. माना जा रहा है कि दीपिका की इस डिमांड की वजह से उनके हाथ से कुछ बड़ी फिल्में भी निकल गई हैं. ऐसे माहौल में 'धुरंधर' टीम की यह 16-18 घंटे वाली दिनचर्या अब चर्चा का विषय बन गई है.

'धुरंधर' की स्टारकास्ट और कहानी

फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. इसी के साथ आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. यह फिल्म आतंकवाद और पाकिस्तान में आतंकवाद के गढ़ में घुसकर भारत के अचूक प्रयासों पर आधारित सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.