menu-icon
India Daily

मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप, उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर हाल ही में 30 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. यह पूरा मामला एक बड़े फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें निवेश के नाम पर पैसे लिए जाने का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Vikram Bhatt
Courtesy: x

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट इन दिनों मुश्किल में फंस गए हैं. उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला एक बड़े फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें निवेश के नाम पर पैसे लिए जाने का आरोप लगा है. शिकायत करने वाले उदयपुर के जाने-माने डॉक्टर अजय मुर्डिया हैं.

उनका दावा है कि विक्रम भट्ट ने उन्हें चार बड़ी फिल्में बनाने का लालच दिया था. इन फिल्मों से 200 करोड़ रुपये तक की कमाई होने की बात कही गई. इसी भरोसे डॉ. मुर्डिया ने विक्रम भट्ट की कंपनी को करीब 30 करोड़ रुपये दे दिए. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी एक भी फिल्म शुरू नहीं हुई और पैसा भी वापस नहीं आया.

विक्रम भट्ट पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप

डॉ. मुर्डिया का कहना है कि विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने उन्हें लगातार झूठे वादे किए. कई बार मीटिंग हुई, कई समझौते हुए, लेकिन हर बार नई तारीखें दी गईं और काम टलता रहा. आखिरकार थक-हारकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक साजिश के तहत FIR दर्ज कर ली है. वहीं दूसरी तरफ विक्रम भट्ट ने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह पूरा मामला गलतफहमी पर आधारित है. उनके अनुसार डॉ. मुर्डिया ने जो दस्तावेज पुलिस को दिखाए हैं, वे जाली हो सकते हैं. विक्रम का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और कानूनी रूप से सभी बातें साफ हैं. वे इस मामले में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे.

विक्रम भट्ट बॉलीवुड में हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. राज, राज-3, 1920, हॉन्टेड जैसी कई सुपरहिट फिल्में उन्होंने बनाई हैं. हाल के वर्षों में वे वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहे हैं. लेकिन अब यह कानूनी पचड़ा उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. फिलहाल उदयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि सच किसके पक्ष में है. बॉलीवुड में इस तरह के वित्तीय विवाद पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन 30 करोड़ का यह आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है.