बॉलीवुड में इन दिनों 'धुरंधर' फिल्म का ट्रेलर छा गया है. रणवीर सिंह की इस जासूसी थ्रिलर का ग्रैंड लॉन्च मुंबई में मंगलवार को हुआ, जहां स्टार कास्ट ने अपने रोल्स के राज खोले. डायरेक्टर आदित्य धर ने खास तौर पर एक्ट्रेस सारा अर्जुन की तारीफ कीं, जो रणवीर के अपोजिट नजर आएंगी. आदित्य ने बताया, 'कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश ने करीब 1300 ऑडिशन्स लिए थे. सारा ही वो चॉइस बनीं. उनकी परफॉर्मेंस कमाल की थी. सारा रॉकस्टार बनने वाली हैं!'
ट्रेलर में सारा को रणवीर के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है. 20 साल की ये एक्ट्रेस फिल्म में उनके लव इंटरेस्ट का रोल निभाएंगी. अभी सारा के कैरेक्टर का पूरा खुलासा नहीं हुआ, लेकिन लगता है कि वो स्टोरी का अहम हिस्सा होंगी. 'धुरंधर' एक हाई-वोल्टेज एक्सपियनेज थ्रिलर है, जिसमें रणवीर के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी हैं. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को मुंबई में हुआ. वो एक्टर राज अर्जुन (जिन्हें 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'थलाइवी' से जाना जाता है) और डांस टीचर संया अर्जुन की बेटी हैं. सारा ने महज 18 महीने की उम्र में अपना पहला ऐड शूट किया था. मॉल में घूमते वक्त स्पॉट हो गईं और फिर मैकडॉनल्ड्स जैसे ब्रांड्स के सैकड़ों कमर्शियल्स में नजर आईं. बचपन से ही वो भारत की सबसे महंगी चाइल्ड आर्टिस्ट बनीं – एक फिल्म के लिए उन्हें लाखों रुपये मिले.
Ranveer's character's name is Hamza, Sara Arjun got selected after 1300 auditions, Madhavan's look and more revelations about Dhurandhar from its trailer launch event.
byu/GiveMeSomeSunshine3 inBollyBlindsNGossip
2011 में तमिल मूवी 'देवै थिरुमागल' से हुई, जहां उन्होंने चियान विक्रम की बेटी का रोल किया. क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफों के पुल बांधे. इसके बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया. 'सैवम' (2014) में विजय के साथ, 'एक थी डायन' (2013) में, 'जय हो' (2014) में सलमान खान के साथ और 'पोंनियिन सेल्वन' (2022) में ऐश्वर्या राय की युवा वर्जन के रोल में धमाल मचाया. 'पोंनियिन सेल्वन' ने 800 करोड़ से ज्यादा कमाए और सारा को युवा लव स्टोरी के लिए सराहा गया. छोटे रोल्स से शुरू कर अब लीड हीरोइन बनने का सफर कमाल का है.
रणवीर (40) और सारा (20) के बीच 20 साल का एज गैप सुर्खियों में है, लेकिन स्टोरी के हिसाब से ये फिट बैठता है. सारा के रोल में एक युवा, नॉइव लड़की है जो जासूसी मिशन में फंस जाती है. आदित्य धर की 'उरी' जैसी हिट फिल्मों के बाद ये प्रोजेक्ट 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज है.