साल 2025 में आए इन फिल्मों के सीक्वल्स, सिर्फ 2 ने बचाई इज्जत!
Babli Rautela
2025/12/12 12:34:03 IST
मस्ती 4
मस्ती 4 ने 15 करोड़ भी नहीं छुए, दर्शक थिएटर तक नहीं पहुंचे.
Credit: Social Mediaबागी 4
टाइगर श्रॉफ ने फैंस को सिर्फ मायूसी दी.
Credit: Social Mediaसन ऑफ़ सरदार 2
अजय देवगन के कॉमेडी सीक्वल हंसाने की बजाय बॉक्स ऑफिस पर रोते रह गए.
Credit: Social Mediaजॉली एलएलबी 3
अक्षय की जॉली एलएलबी 3 भी “हिट” का टैग नहीं छू पाए.
Credit: Social Mediaधड़क 2
तृप्ति-सिद्धांत की धड़क 2 ने फैंस को सिर्फ मायूसी दी.
Credit: Social Mediaकेसरी चैप्टर 2
केसरी चैप्टर 2 भी “हिट” का टैग नहीं छू पाए.
Credit: Social Mediaसितारे जमीन पर
166.58 करोड़ कमाकर आमिर खान ने तीन साल बाद वापसी का ऐसा स्वागत करवाया कि आंखें नम हो गईं.
Credit: Social Mediaहाउसफुल 5
हाउसफुल 5 भी “हिट” का टैग नहीं छू पाई.
Credit: Social Mediaदे दे प्यार दे 2
अजय देवगन के दोनों कॉमेडी सीक्वल हंसाने की बजाय बॉक्स ऑफिस पर रोते रह गए.
Credit: Social Mediaवॉर 2
244 करोड़ कलेक्शन के बावजूद बजट इतना कि प्रॉफिट शून्य! ऋतिक का एक्शन भी इस बार क्लिक नहीं हुआ.
Credit: Social Mediaरेड 2
12 में से सिर्फ ‘रेड 2’ और ‘सितारे जमीन पर’ ही हिट ठप्पा लगवा पाईं. बाकी 10 या तो डगमगाईं या सीधे डूब गईं.
Credit: Social Media