मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आई है – लद्दाख प्रशासन ने 'धुरंधर' को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है. इससे वहां के दर्शकों को सस्ते में टिकट मिलेंगे और फिल्म की कमाई को और बूस्ट मिलेगा.
यह घोषणा लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने की है. उनके ऑफिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म को लद्दाख में एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट दी गई है. वजह साफ है – 'धुरंधर' की काफी शूटिंग लद्दाख के खूबसूरत लोकेशंस पर हुई थी. बर्फीली वादियां, ऊंचे पहाड़ और झीलों के शानदार नजारे फिल्म में दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आए.
एलजी ऑफिस ने कहा कि यह फैसला फिल्ममेकर्स को सपोर्ट करने और लद्दाख को टूरिज्म व फिल्म शूटिंग का बड़ा हब बनाने के लिए लिया गया है. प्रशासन नई फिल्म पॉलिसी भी बना रहा है, जिसमें शूटिंग करने वालों को पूरा सहयोग मिलेगा. आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे हैं.
फिल्म की कहानी एक भारतीय एजेंट की है, जो पाकिस्तान में घुसकर आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति से भरपूर यह मूवी दिसंबर 2025 में रिलीज हुई थी और तब से थिएटर्स पर छाई हुई है. चौथे हफ्ते में भी यह डबल डिजिट कलेक्शन कर रही है. नए साल पर भी कमाई में उछाल आया और यह कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. लद्दाख में टैक्स-फ्री होने से लोकल दर्शक ज्यादा उत्साह से फिल्म देखेंगे. फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है, जो मार्च 2026 में रिलीज होगा और पांच भाषाओं में आएगा.