सनी या बॉबी... कौन है धर्मेंद्र के दोनों बेटो में ज्यादा पढ़ा लिखा?
Babli Rautela
2026/01/02 15:29:36 IST
सनी देओल
सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से स्कूलिंग पूरी की.
Credit: Pinterestसनी की हायर एजुकेशन
इसके बाद सनी ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. वे बचपन से डिस्लेक्सिया की चुनौती से जूझते रहे, फिर भी पढ़ाई में आगे बढ़े.
Credit: Pinterestसनी की एक्टिंग ट्रेनिंग
फिल्मों में आने से पहले सनी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में ओल्ड रिप थिएटर से थिएटर और एक्टिंग की औपचारिक ट्रेनिंग ली. यह अनुभव उनके करियर की मजबूत नींव बना.
Credit: Pinterestबॉबी देओल की स्कूलिंग
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ. उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से शुरुआती शिक्षा ली और फिर अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कॉलेज में बोर्डिंग स्कूल की पढ़ाई की.
Credit: Pinterestबॉबी की कॉलेज एजुकेशन
बॉबी ने मुंबई के मिथीबाई कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल की. फिल्मी दुनिया के प्रति पैशन के कारण उन्होंने जल्दी एक्टिंग की ओर रुख किया.
Credit: Pinterestदोनों की तुलना
सनी ने विदेश में एक्टिंग की स्पेशल ट्रेनिंग ली, जबकि बॉबी ने मेयो कॉलेज जैसे एलीट संस्थान से शिक्षा ग्रहण की. दोनों ने ग्रेजुएशन पूरा किया, लेकिन बॉबी की बोर्डिंग स्कूल बैकग्राउंड उन्हें थोड़ा अलग बनाती है.
Credit: Pinterestदेओल फैमिली की विरासत
देओल बंधु दोनों ही शिक्षित और मेहनती हैं. सनी जहां एक्शन हीरो बने, बॉबी ने वर्सेटाइल रोल्स से कमाल दिखाया. उनकी पढ़ाई ने करियर को मजबूती दी.
Credit: Pinterestफैंस का सवाल
आखिर कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? दोनों बराबर हैं, लेकिन व्यक्तिगत अनुभव अलग-अलग.
Credit: Pinterest