मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'जना नायगन' उनके एक्टिंग करियर की आखिरी मूवी होगी. अब वे पूरी तरह राजनीति पर फोकस करेंगे. लेकिन एक ज्योतिषी ने इस पर नई भविष्यवाणी की है, जो फैंस को हैरान कर रही है. ज्योतिषी प्रशांत किनी का कहना है कि 'जना नायगन' विजय की लास्ट फिल्म नहीं बनेगी और वे 2028 या 2029 में दोबारा एक्टिंग में वापसी करेंगे.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि विजय 2031 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रशांत किनी ने एक्स पर अपनी भविष्यवाणी शेयर की. उन्होंने लिखा- "थलपति विजय को 2030 में राजनीतिक सफलता मिलेगी... जना नायगन उनकी आखिरी फिल्म नहीं होगी...!! वे 2028/29 में फिर से एक्टिंग करेंगे!!" एक और पोस्ट में उन्होंने जोड़ा- "उनकी हीरो के रूप में आखिरी फिल्म 2029 में रिलीज होगी...!! वे 2031 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे..."
Thalapathy Vijay will get Political success in 2030...
— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) January 1, 2026
Jana Nayagan is not going to be his last film....!!
He will act again in 2028/29..!!
His last movie as hero will hit silver screen on 2029..!!
He will become Chief Minister of Tamilnadu in 2031...✅️
यह पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ फैंस इसे मजाक बता रहे हैं, तो कुछ विजय की किस्मत पर भरोसा कर रहे हैं. थलपति विजय तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. 'मास्टर', 'बीस्ट', 'वरिसु' और 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)' जैसी फिल्मों से उन्होंने करोड़ों दिल जीते हैं. 2024 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्टई मक्कल काची (TVMK) लॉन्च की और 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में लड़ने का ऐलान किया.
विजय ने कहा था कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है, न कि करियर. इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. 'जना नायगन' उनकी 69वीं फिल्म है, जो 2026 में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें विजय एक सच्चे नेता के रोल में नजर आएंगे. ज्योतिषी की यह भविष्यवाणी ऐसे समय आई है, जब विजय की राजनीतिक एंट्री पर सबकी नजरें हैं.