menu-icon
India Daily

'जना नायगन' नहीं होगी थलपति विजय की आखिरी फिल्म! ज्योतिषी की भविष्यवाणी- 2031 में बनेंगे तमिलनाडु के सीएम

सुपरस्टार थलपति विजय ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'जना नायगन' उनके एक्टिंग करियर की आखिरी मूवी होगी. अब वे पूरी तरह राजनीति पर फोकस करेंगे. लेकिन एक ज्योतिषी ने इस पर नई भविष्यवाणी की है, जो फैंस को हैरान कर रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
'जना नायगन' नहीं होगी थलपति विजय की आखिरी फिल्म! ज्योतिषी की भविष्यवाणी- 2031 में बनेंगे तमिलनाडु के सीएम
Courtesy: x

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'जना नायगन' उनके एक्टिंग करियर की आखिरी मूवी होगी. अब वे पूरी तरह राजनीति पर फोकस करेंगे. लेकिन एक ज्योतिषी ने इस पर नई भविष्यवाणी की है, जो फैंस को हैरान कर रही है. ज्योतिषी प्रशांत किनी का कहना है कि 'जना नायगन' विजय की लास्ट फिल्म नहीं बनेगी और वे 2028 या 2029 में दोबारा एक्टिंग में वापसी करेंगे.

'जना नायगन' नहीं होगी थलपति विजय की आखिरी फिल्म! 

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि विजय 2031 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रशांत किनी ने एक्स पर अपनी भविष्यवाणी शेयर की. उन्होंने लिखा- "थलपति विजय को 2030 में राजनीतिक सफलता मिलेगी... जना नायगन उनकी आखिरी फिल्म नहीं होगी...!! वे 2028/29 में फिर से एक्टिंग करेंगे!!" एक और पोस्ट में उन्होंने जोड़ा- "उनकी हीरो के रूप में आखिरी फिल्म 2029 में रिलीज होगी...!! वे 2031 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे..."

यह पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ फैंस इसे मजाक बता रहे हैं, तो कुछ विजय की किस्मत पर भरोसा कर रहे हैं. थलपति विजय तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. 'मास्टर', 'बीस्ट', 'वरिसु' और 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)' जैसी फिल्मों से उन्होंने करोड़ों दिल जीते हैं. 2024 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्टई मक्कल काची (TVMK) लॉन्च की और 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में लड़ने का ऐलान किया.

'जना नायगन' उनकी 69वीं फिल्म

विजय ने कहा था कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है, न कि करियर. इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. 'जना नायगन' उनकी 69वीं फिल्म है, जो 2026 में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें विजय एक सच्चे नेता के रोल में नजर आएंगे. ज्योतिषी की यह भविष्यवाणी ऐसे समय आई है, जब विजय की राजनीतिक एंट्री पर सबकी नजरें हैं.