menu-icon
India Daily

एक्टर आर माधवन ने किराये पर दिया अपना रेसिडेंशियल अपार्टमेंट, महीने का किराया सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

मशहूर एक्टर आर माधवन ने अपनी लग्जरी प्रॉपर्टी को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सरिता के साथ मिलकर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दे दिया है. यह अपार्टमेंट, जिसे उन्होंने पिछले साल 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब हर महीने 6.5 लाख रुपये का किराया देगा.

antima
Edited By: Antima Pal
एक्टर आर माधवन ने किराये पर दिया अपना रेसिडेंशियल अपार्टमेंट, महीने का किराया सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Courtesy: social media

R Madhavan Rent Out Mumbai Apartment: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन ने अपनी लग्जरी प्रॉपर्टी को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सरिता के साथ मिलकर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दे दिया है. यह अपार्टमेंट, जिसे उन्होंने पिछले साल 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, अब हर महीने 6.5 लाख रुपये का किराया देगा. इस डील ने फैंस और रियल एस्टेट मार्केट में खूब चर्चा बटोरी है.

एक्टर आर माधवन ने किराये पर दिया अपना रेसिडेंशियल अपार्टमेंट

यह शानदार अपार्टमेंट सिग्निया पर्ल नामक प्रीमियम रेसिडेंशियल टावर में है, जो 4182 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसकी खासियत इसका 'वेनेशियन सूट' डिजाइन है, जिसमें दीवारें हटाकर खुले और बड़े लिविंग स्पेस बनाए जा सकते हैं. प्रॉपर्टी में दो पार्किंग स्पेस और हाई-एंड सुविधाएं भी हैं, जो इसे और आकर्षक बनाती हैं. माधवन ने इसे बीपी एक्सप्लोरेशन कंपनी को दो साल के लिए किराए पर दिया है, जिससे कुल 1.6 करोड़ रुपये की कमाई होगी. पहले साल का किराया 6.5 लाख रुपये प्रतिमाह है, जो दूसरे साल 5% बढ़कर 6.83 लाख रुपये हो जाएगा. इस डील में 39 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है.

महीने का किराया सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किराया प्रॉपर्टी की कीमत के हिसाब से 4.5% से 4.7% की रेंटल यील्ड देगा, जो मुंबई जैसे महंगे शहर में अच्छा रिटर्न माना जाता है. बीकेसी मुंबई का एक प्रमुख बिजनेस हब है, जहां मल्टीनेशनल कंपनियां और लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं. इसकी शानदार कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर इसे रियल एस्टेट के लिए हॉटस्पॉट बनाता है.

'आप जैसा कोई' में फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे आर माधवन

माधवन फिलहाल दुबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जहां उनका बेटा वेदांत स्विमिंग ट्रेनिंग ले रहा है. वह काम के सिलसिले में मुंबई और दुबई के बीच ट्रैवल करते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन जल्द ही काजोल के साथ फिल्म 'मां' में कैमियो रोल में और 'आप जैसा कोई' में फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे. उनकी इस प्रॉपर्टी डील ने उनके बिजनेस सेंस की तारीफ करवा दी है.