menu-icon
India Daily

Kuberaa On OTT: घर बैठकर कब देख सकेंगे धनुष- नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेर'? सामने आई ओटीटी डिटेल्स

धनुष और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा फिल्म अपनी गहरी कहानी और शानदार स्टारकास्ट के लिए चर्चा में है. रश्मिका मंदाना और जिम सरभ जैसे कलाकारों की मौजूदगी और देवी श्री प्रसाद के संगीत ने इस फिल्म को और खास बना दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kuberaa On OTT
Courtesy: social media

Kuberaa On OTT: शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित और धनुष और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा फिल्म अपनी गहरी कहानी और शानदार स्टारकास्ट के लिए चर्चा में है. रश्मिका मंदाना और जिम सरभ जैसे कलाकारों की मौजूदगी और देवी श्री प्रसाद के संगीत ने इस फिल्म को और खास बना दिया है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब फैंस इस फिल्म को ऑनलाइन देखने का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि 'कुबेर' की OTT रिलीज कब और कहां होगी.

ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे फिल्म 'कुबेर'? 

'कुबेर' एक ऐसी कहानी है जो महत्वाकांक्षा, धन और नैतिकता के इर्द-गिर्द घूमती है. धनुष इसमें एक भिखारी की भूमिका में हैं, जो धीरे-धीरे शक्ति और धन के शिखर तक पहुंचता है, लेकिन इस सफर में उसे कई नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ता है. नागार्जुन एक प्रभावशाली व्यक्तित्व की भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ती हैं. शेखर कम्मुला का निर्देशन और फिल्म की रोमांचक कहानी इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाती है.

फिल्म के निर्माताओं ने इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ डील की है. यह धनुष और नागार्जुन की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी OTT डील मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार 'कुबेर' सिनेमाघरों में रिलीज के चार से छह सप्ताह बाद यानी जुलाई 2025 के तीसरे हफ्ते में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक OTT रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे फिल्म

फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिससे यह पैन-इंडिया दर्शकों के लिए उपलब्ध है. दर्शकों और समीक्षकों से इसे शानदार शुरुआती रिव्यू मिले हैं, खासकर धनुष और नागार्जुन की अभिनय की तारीफ हो रही है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका आनंद ले सकते हैं.

सम्बंधित खबर