menu-icon
India Daily

सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के लाड़ले को मारा धक्का! इग्नोर कर आगे चलते बने भाईजान? वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में सलमान खान सख्त सुरक्षा घेरे में वेन्यू से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस दौरान जुनैद उनसे मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन बॉडीगार्ड उन्हें अनजान समझकर धक्का मार देते हैं. जुनैद अपनी पहचान बताने की कोशिश करते हैं और कुछ पलों की गहमागहमी के बाद उन्हें सलमान के पास जाने की अनुमति मिलती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par: 19 जून 2025 को मुंबई में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सलमान खान समेत कई बड़े सितारे पहुंचे. इस इवेंट में शाहरुख खान, रेखा और कटरीना कैफ जैसे सितारों की मौजूदगी ने रौनक बढ़ाई. लेकिन स्क्रीनिंग के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जिसमें सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान को धक्का देकर रोक दिया.

सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के लाड़ले को मारा धक्का!

वायरल वीडियो में सलमान खान सख्त सुरक्षा घेरे में वेन्यू से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस दौरान जुनैद उनसे मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन बॉडीगार्ड उन्हें अनजान समझकर धक्का मार देते हैं. जुनैद अपनी पहचान बताने की कोशिश करते हैं और कुछ पलों की गहमागहमी के बाद उन्हें सलमान के पास जाने की अनुमति मिलती है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

Salman and Junaid khan
byu/AdUnlikely8132 inBollyBlindsNGossip

सलमान की सुरक्षा पिछले कुछ सालों से काफी सख्त है, खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद. हाल ही में उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या ने उनकी सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया है. शायद इसी वजह से बॉडीगार्ड ने जुनैद को गलती से रोक लिया.

'महाराज' से नेटफ्लिक्स पर डेब्यू कर चुके जुनैद खान

बता दें कि आमिर खान के लाड़ले जुनैद खान ने 2024 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से डेब्यू किया था, जिसे खूब तारीफ मिली. उनकी दूसरी फिल्म 'लवयप्पा' ज्यादा सफल नहीं रही. वहीं 'सितारे जमीन पर' आमिर खान की नई फिल्म है, जो 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है. इसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच के किरदार में हैं और फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फैंस ने दिए अलग-अलग रिएक्शन

इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग जुनैद के साथ हुए व्यवहार से नाराज हैं, तो कुछ का कहना है कि यह सिर्फ सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा था. सलमान और आमिर की गहरी दोस्ती को देखते हुए यह महज एक गलतफहमी मानी जा रही है.