Abhishek Bachchan Second Child: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग अपने तलाक की अफवाहों के लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच अब एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रितेश देशमुख के शो, केस तो बनता है में दिखाई दे रहे हैं. सालों बाद, एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अभिषेक को शर्माते हुए देखा गया क्योंकि रितेश ने उन्हें ऐश्वर्या के साथ एक और बच्चे करने के लिए कहा है.
यह सब तब शुरू हुआ जब रितेश ने अभिषेक से कहा, 'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक. ये सारे 'ए' अक्षर से शुरू होते हैं. तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया...' जबकि इससे 'बी हैप्पी' एक्टर फूट-फूट कर हंसने लगे, उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'ये उनको पूछना पड़ेगा. लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद. अभिषेक, आराध्या...'
इस बीच रितेश ने अपना अगला सवाल करते हुए पूछा, 'आराध्या के बाद?' अभिषेक ने मासूमियत दिखाते हुए कहा, 'नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना', रितेश ने चुटकी लेते हुए कहा, 'उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान, राहिल (उनके दो बेटे). अभिषेक, आराध्या…'
इस पर अभिषेक शर्मा गए और उन्होंने रितेश से कहा, 'उमर का लिहाज किया करो, रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं.'
अभिषेक बच्चन ने 2007 में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से शादी की थी. हालांकि, पिछले साल उनकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं. जबकि अभिषेक और ऐश्वर्या अफवाहों के बारे में चुप रहे, अमिताभ ने पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उनके परिवार के निजी मामलों को लेकर अटकलों को संबोधित किया गया था. उन्होंने सभी से अपनी निजता का सम्मान करने और झूठी खबरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया.