menu-icon
India Daily

Nagarjuna Dance: बेटे अखिल अक्किनेनी की बारात में दिल खोलकर नाचे नागार्जुन, नागा चैतन्य ने भी मचाया धमाल, देखें तस्वीरें

Nagarjuna Dance: तेलुगु सिनेमा के जाने माने सितारे नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी आज, 6 जून 2025 को अपनी मंगेतर जैनब रावजी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह शादी अक्किनेनी परिवार के लिए एक और जश्न का मौका लेकर आई है, और बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nagarjuna Dance
Courtesy: Social Media

Nagarjuna Dance: तेलुगु सिनेमा के चमकते सितारे अखिल अक्किनेनी आज, 6 जून 2025 को अपनी मंगेतर जैनब रावजी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह शादी अक्किनेनी परिवार के लिए एक और जश्न का मौका लेकर आई है, और बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. नागार्जुन और नागा चैतन्य की ढोल की थाप पर थिरकती तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही हैं.

अखिल की बारात हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में निकली, जो अक्किनेनी परिवार की विरासत का प्रतीक है. वायरल तस्वीरों में नागा चैतन्य को पारंपरिक कुर्ते में ढोल की थाप पर नाचते देखा गया जा सकता है. वहीं, नागार्जुन ने भी बारात में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. उनकी ऊर्जा और उत्साह ने साबित कर दिया कि उम्र जश्न के सामने कोई मायने नहीं रखती. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नागार्जुन और चैतन्य ने बारात को यादगार बना दिया. यह शादी साल की सबसे बड़ी शादी है!'

नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की शादी

शादी का आयोजन अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुआ, जिसकी स्थापना अखिल के दादा और तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी. यह वही जगह है, जहां दिसंबर 2024 में नागा चैतन्य और सोभिता धूलिपाला की शादी हुई थी. इस स्थान का परिवार के लिए भावनात्मक महत्व है, और इसे एक भव्य मंदिर-थीम वाले सेटअप के साथ सजाया गया था. हालांकि मेहमानों की लिस्ट सीमित रखी गई, लेकिन आयोजन में शाही अंदाज साफ नजर आया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishal Mohan Jaiswal (@mj.vishal)

सितारों और हस्तियों का जमावड़ा

नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया. कई फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह शादी तेलुगु सिनेमा की सबसे चर्चित शादियों में से एक बन गई है.

अखिल और ज़ैनब ने 26 नवंबर 2024 को जुबली हिल्स में अक्किनेनी निवास पर एक निजी समारोह में सगाई की थी. अखिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे हमेशा के लिए मिल गया. ज़ैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं.'