Bihar Panchayati Raj Department Recruitment 2025: अगर आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सही मौका है. बिहार पंचायती राज विभाग में कई पदों पर भर्ता के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये उनके लिए ज्यादा सही है जिनके पास सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री है. बिहार पंचायती राज विभाग की ओर से राज्य भर में इस रिक्रूटमेंट डाईव के माध्यम से 942 खाली पदों को भरा जाएगा. ये 942 पद तकनीकी सहायक (तकनीशियन) की है. इनके लिए एकमुश्त भर्ती निकाली गई है. जो लोग योग्या और पात्र हैं वो लोग आवेदन कर सकते हैं. इससे बिहार के ग्रामीण विकास क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.
रिक्ति विवरण, पात्रता मापदंड और आवेदन कैसे करेंगे इन की हर एक छोटी डिटेल आपको हम यहां दे रहे हैं. ध्यान रहें इस मौके पर कई जालसाज भी रहते हैं उनकी चक्कर में ना पड़े. अधिक जानाकरी के लिए केवल आधिकारिक नोटिस को पढ़ें या आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
बिहार के विभिन्न जिलों में 942 तकनीकी सहायक पद रिक्त हैं. इन सभी पदों पर ₹27,000 का समेकित मासिक वेतन निर्धारित है. चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा, लिखित परीक्षा की कोई सामान्य प्रणाली नहीं होगी.
आवेदन करने के लिए, सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदक की आयु 18 से 37 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को) के बीच होनी चाहिए. हालाँकि, बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कुछ आयु छूट लागू है.
आवेदन की शुरुआत 26 मई, 2025 से ही हो गई है. आपके पास आवेदन करने के लिए 25 जून, 2025 (रात 11:59 बजे) तक का समय है.
1. बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाएं
2. ऑनलाइन आवेदन अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें.
3. टेक्निकल असिस्टेंट (तकनीकी सहायक) सेक्शन पर क्लिक करें.
4. रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
5. आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरें और सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें.
6. यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.
अधिक जानकारी और आवेदन से जुड़ी कोई भीजानकारी के लिए zp.bihar.gov.in पर विजिट करें.