menu-icon
India Daily

Cannes 2025: पहले चार लाख का तोता अब 5 लाख का 'ब्रा-बैग' लेकर कान्स पहुंचीं उर्वशी रौतेला, तस्वीरें वायरल

उर्वशी ने इस बार जोलीपोली कॉउचर का डिजाइन किया हुआ गोल्डन फिशटेल गाउन पहना, जिसमें केप जैसे ड्रामेटिक स्लीव्स थे. यह गाउन क्रिस्टल्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स से सजा था, जो उनकी शानदार मौजूदगी को और निखार रहा था. लेकिन सारा ध्यान खींचा उनके जूडिथ लाइबर ब्रांड के बिकिनी के आकार वाले गोल्डन क्लच ने जिसकी कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
Cannes 2025
Courtesy: social media

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं. पहले अपने 4.68 लाख रुपये के तोते के आकार वाले क्लच से चर्चा बटोरने वाली उर्वशी ने अब 5.31 लाख रुपये की 'बिकिनी गोल्ड बैग' के साथ रेड कार्पेट पर धमाल मचाया. 23 मई 2025 को उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं उर्वशी के इस अनोखे अंदाज के बारे में...

गोल्डन गाउन और बिकिनी बैग की चमक

उर्वशी ने इस बार जोलीपोली कॉउचर का डिजाइन किया हुआ गोल्डन फिशटेल गाउन पहना, जिसमें केप जैसे ड्रामेटिक स्लीव्स थे. यह गाउन क्रिस्टल्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स से सजा था, जो उनकी शानदार मौजूदगी को और निखार रहा था. लेकिन सारा ध्यान खींचा उनके जूडिथ लाइबर ब्रांड के बिकिनी के आकार वाले गोल्डन क्लच ने जिसकी कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है. इस बैग में क्रिस्टल्स, मोती और मेटालिक लेदर का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही इसमें डिटैचेबल चेन भी थी, जिसे उर्वशी ने हैंडहेल्ड स्टाइल में कैरी किया.

सोशल मीडिया पर यूं किया लोगों ने रिएक्ट

उर्वशी का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया. कुछ यूजर्स ने उनके बोल्ड और अनोखे स्टाइल की तारीफ की, तो कुछ ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- "ये बैग तो खतरनाक है!" जबकि दूसरे ने कहा "डिजाइन थोड़ा कैजुअल लग रहा है." पहले दिन उनके तोते वाले क्लच को 'मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार' कहकर मजाक उड़ाया गया था और अब यह बिकिनी बैग भी मीम्स का हिस्सा बन गया है.

उर्वशी का कान्स इतिहास

उर्वशी कान्स की नियमित मेहमान रही हैं. इस साल पहले दिन उन्होंने माइकल सिन्को की रंग-बिरंगी गाउन और 4.68 लाख के तोते वाले क्लच के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा था. हालांकि उनके लुक को लेकर ट्रोलिंग भी हुई, जिसमें कुछ ने उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की, तो कुछ ने मेकअप और स्टाइल को 'ओवर-द-टॉप' बताया.

काम की बात

उर्वशी हाल ही में 'डाकू महाराज' के गाने 'दबिड़ी दिबिड़ी' और 'जाट' के गाने 'टच किया' में नजर आई थीं, जिन्हें बोल्ड कोरियोग्राफी के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' और 'कसूर 2' में दिखेंगी. उर्वशी का कान्स 2025 का यह लुक बोल्ड फैशन और ग्लैमर का शानदार मिश्रण है. उनका बिकिनी बैग भले ही चर्चा का विषय बना, लेकिन यह उनके बिंदास अंदाज को दर्शाता है. अगर आप फैशन के दीवाने हैं, तो उर्वशी का यह स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा.