menu-icon
India Daily

Aankhon Ki Gustaakhiyan Poster: एक-दूसरे में खोए नजर आए विक्रांत मैसी और शनाया कपूर, 'आंखों की गुस्ताखियां' का फर्स्ट लुक आउट

विक्रांत मैसी, जो '12वीं फेल' और 'मिर्जापुर' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक नए अंदाज में नजर आएंगे. वहीं शनाया कपूर जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, पहले ही अपनी खूबसूरती से चर्चा में हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aankhon Ki Gustaakhiyan Poster
Courtesy: social media

Aankhon Ki Gustaakhiyan Poster: विक्रांत मैसी और  बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों का दिल जीत रहा है. पोस्टर में विक्रांत और शनाया की आंखों में डूबी रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. दोनों की जोड़ी एक अनकही प्रेम कहानी का वादा करती दिख रही है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसे संतोष सिंह ने निर्देशित किया है और मंसी बागला ने लिखा है. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

एक-दूसरे में खोए नजर आए विक्रांत मैसी और शनाया कपूर

पोस्टर में विक्रांत और शनाया एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म की भावनात्मक गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. बैकग्राउंड में हल्का-सा धुंधलापन और रोमांटिक रंगों का इस्तेमाल पोस्टर को और आकर्षक बनाता है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं.

विक्रांत मैसी, जो '12वीं फेल' और 'मिर्जापुर' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक नए अंदाज में नजर आएंगे. वहीं शनाया कपूर जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, पहले ही अपनी खूबसूरती से चर्चा में हैं. 

90 के दशक की रोमांटिक फिल्मों की आएगी याद 

फिल्म का म्यूजिकल एंगल इसे और खास बनाता है. सूत्रों की मानें तो 'आंखों की गुस्ताखियां' में मधुर गाने और एक भावुक प्रेम कहानी का तड़का होगा, जो दर्शकों को 90 के दशक की रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाएगा. संतोष सिंह का निर्देशन और मंसी बागला की कहानी इस फिल्म को एक यादगार अनुभव बनाने का वादा करती है.

फिल्म के ट्रेलर और गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार

फैंस अब फिल्म के ट्रेलर और गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं. क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी? यह तो 11 जुलाई को ही पता चलेगा.