menu-icon
India Daily

'मां कसम, मैं बहुत रोमांटिक हूं...' आमिर खान को क्यों देनी पड़ी ये सफाई?

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने पिता के रूप में गर्व और भावनात्मक पलों को साझा किया. इस दौरान एक्टर ने अपने रोमांटिक अंदाज के बारे में भी खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan
Courtesy: Social Media

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने पिता के रूप में गर्व और भावनात्मक पलों को साझा किया. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में जुनैद, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे. बता दें की ट्रेलर लॉन्च 10 जनवरी, 2025 को मुंबई में आयोजित किया गया था जिस दौरान आमिर खान ने खुलकर बातचीत की थी.

आमिर खान ने खुद को बताया 'कट्टर रोमांटिक'

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह एक 'बहुत रोमांटिक इंसान' हैं. उन्होंने हंसी-मजाक करते हुए कहा,

'मां कसम, मैं बहुत रोमांटिक हूं. बहुत मजेदार लगता है बोलते हुए पर आप मेरी दोनों पत्नियों से पूछ सकते हैं. सच बोल रहा हूं, मैं बहुत भावुक और रोमांटिक इंसान हूं.'

आमिर ने यह बात अपनी दो शादियों के संदर्भ में कही. उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. हालांकि, 2002 में उनका तलाक हो गया. बाद में उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2021 में समाप्त हो गया.

बेटे जुनैद की शुरुआत पर गर्व

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद की पहली फिल्म में एंट्री पर कहा, 'एक पिता के रूप में, मैं काफी अनुपस्थित रहा हूं. अपने काम में व्यस्तता के कारण मैंने अपने बच्चों के साथ बहुत समय नहीं बिताया. लेकिन आज, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि जुनैद ने अपनी शर्तों पर करियर का रास्ता चुना. यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है.'

बता दें की आमिर की पहली पत्नी रीना से 1986 में शादी हुई थी. 2002 में अलग होने के बावजूद, दोनों अच्छे दोस्त बने रहे. इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की हालांकि 2021 में ये जोड़ा अलग हो गया. अलग होने के बावजूद, आमिर और किरण सह-माता-पिता और सह-निर्माता बने हुए हैं. आमिर को हाल ही में अपनी बेटी इरा खान की शादी में रीना के साथ नाचते हुए और खुशी के पल साझा करते हुए देखा गया था.

लवयापा: जुनैद और खुशी की जोड़ी

लवयापा जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली फिल्म है. रोमांटिक-कॉमेडी के इस ट्रेलर को दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रही है. जुनैद के अभिनय की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा कि वह अपने बेटे के करियर की इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं.