इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के एक बार फिर से डाउन होने की खबरें आ रही हैं. रविवार को भी कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इसकी शिकायत की और इंडियन रेलवे को जमकर कोसा.
शनिवार को लोगों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट को खोलने में समस्या आ रही थी. पिछले महीने दिसंबर में भी दो बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो गई थी. नए साल से पहले 31 दिसबंर और उससे पांच दिन पहले 26 दिसंबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
@IRCTCofficial Getting the worst service by IRCTC nowadays, simply it's showing validating for 7 minutes in 5G speed. Still it's not getting logged in. pic.twitter.com/eKCkUNAmie
— Mallesh B S (@MalleshBS3) January 12, 2025
नए साल में एक बार फिर से लोगों की इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. वेबसाइट के आउटेज ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे के आसपास लगभग 460 आउटेज की जानकारी सामने आई.
IRCTC की वेबसाइट पर आउटेज की पुष्टि
IRCTC ने भी अपनी वेबसाइट पर खराबी की पुष्टि की. रेलवे की वेबसाइट पर एक संदेश प्रदर्शित किया गया. इसमें लिखा था कि रखरखाव गतिविधि के कारण, ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी. कृपया बाद में कोशिश करें. बता दें कि महीना भर भी नहीं हुआ है और इस बीच पांचवीं बार IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है. यूजर्स ने इसे लेकर रेलवे पर सवाल उठाए.
We have normalized poorest of the poorest services like @IRCTCofficial in our country. We have wasted 3000 because of IRCTC payement gateway failures, duplicate bookings, and RAC cancellation made by them. Even a school student can design better website than them. pic.twitter.com/cgZR0QuGjd
— Bala Krishnan (@BKM97) January 10, 2025
यूजर्स ने जमकर क्या लिखा
X पर एक यूजर्स ने लिखा कि कृपया इस मुद्दे को बात करें, इससे पहले कि हम वास्तव में 'डिजिटल इंडिया' का दावा कर सकें. IRCTC की वेबसाइट 'नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग' प्रदर्शित करती है , यह कितनी विडंबना है! ऐसा लगता है कि हमारी पीढ़ी इस पर टिकट बुक करने के लिए संघर्ष करती है. शायद अगली पीढ़ी सफल हो जाए.