menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par BO Collection: पहले शनिवार को आमिर खान की फिल्म ने दिखाया कमाल, दूसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही आमिर खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है. हालांकि, पहले दिन फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी रही, लेकिन माउथ पब्लिसिटी का जोरदार असर दूसरे दिन साफ दिखाई दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sitaare Zameen Par
Courtesy: Pinterest

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आमिर खान ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं. हालांकि, पहले दिन कमाई थोड़ी धीमी रही, लेकिन माउथ पब्लिसिटी का जोरदार असर दूसरे दिन साफ दिखाई दिया.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे (शुक्रवार) को सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन शनिवार को फिल्म ने कमाल दिखाया और इसने लगभग 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में अब तक फिल्म ने कुल कलेक्शन 32.20 करोड़ रुपये कर चुका है. अगर रविवार को भी यही ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म तीन दिन में 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में आमिर खान ने ‘गुलशन’ नाम के एक फुटबॉल कोच का रोल निभाया है, जो बेहद घमंडी होता है. लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद उसे स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग देने की सजा मिलती है. पहले तो वह उन्हें समझ नहीं पाता, लेकिन फिर उन बच्चों के साथ उसका दिल का रिश्ता बन जाता है. कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है और दर्शकों को अपने साथ जोड़ लेती है.

ओटीटी पर नहीं आएगी ये फिल्म

आमिर खान ने पहले ही साफ कर दिया था कि ‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी. खबरें हैं कि उन्होंने 120 करोड़ की ओटीटी डील को भी ठुकरा दिया. आमिर का मानना है कि ओटीटी की वजह से थिएटर्स का क्रेज खत्म हो रहा है और वे चाहते हैं कि लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों का मजा लें.

सम्बंधित खबर