menu-icon
India Daily

US Vs Iran: इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री है वैश्विक बाजार के लिए खतरे की घंटी, क्रूड ऑयल समेत इन चीजों में आएगी तेजी

अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड की कीमतें 18% बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचीं, हालांकि बाद में यह 77 डॉलर के आसपास स्थिर हुई

auth-image
Edited By: Garima Singh
US Vs Iran
Courtesy: X

US Vs Iran: इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप के साथ नया मोड़ ले लिया है, जिससे वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी वायुसेना के हवाई हमलों ने मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष की आशंकाओं को और गहरा दिया है. इस भू-राजनीतिक संकट का असर शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों और सोने की मांग पर साफ दिखाई दे रहा है. 

इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स -फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमले किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को तेहरान को कूटनीतिक बातचीत के लिए मजबूर करने की रणनीति के तहत अंजाम दिया. ट्रंप ने कहा, “हम ईरान को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इसके लिए दबाव जरूरी है.” इन हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है, और अमेरिकी सेना किसी भी ईरानी जवाबी कार्रवाई के लिए हाई अलर्ट पर है. 

कच्चा तेल: कीमतें आसमान पर

अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड की कीमतें 18% बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचीं, हालांकि बाद में यह 77 डॉलर के आसपास स्थिर हुई. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) भी 75 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

होर्मुज जलडमरूमध्य जो वैश्विक तेल आपूर्ति का प्रमुख मार्ग है उसे शिपिंग बीमा कंपनियों ने उच्च जोखिम वाला क्षेत्र घोषित कर दिया है. इससे टैंकर किराए दोगुने हो गए हैं, और कई जहाजों को मार्ग बदलना पड़ा है. सैक्सो मार्केट्स के एनर्जी स्ट्रेटजिस्ट ने चेतावनी दी, “तेल पर जोखिम प्रीमियम वापस आ गया है. अगर होर्मुज जलडमरूमध्य में रुकावट आती है, तो कच्चा तेल 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है.” जेपी मॉर्गन और सिटी जैसे बैंकों ने भी अनुमान लगाया है कि कीमतें 130 डॉलर तक जा सकती हैं. 

शेयर बाजार में हलचल, सोने की चमक बढ़ी

इस जंग की नजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल बढ़ गई है. बात करें पिछले शुक्रवार की तो S&P 500 और Nasdaq में भारी  गिरावट दर्ज की गई. वहीं अब निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. इस कदम से अमेरिकी डॉलर और सोने की कीमतों में तेजी आई है. भारतीय शेयर बाजार ने हालांकि हफ्ते के आखिरी दिन तेजी दिखाई, जहां BSE सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82,408.17 और NSE निफ्टी 319.15 अंक बढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ. 

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को बाजार पर इस युद्ध का बड़ा असर दिख सकता है. एक पोर्टफोलियो मैनेजर ने कहा, “इक्विटी मार्केट इस समय चाकू की धार पर है.” अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है, तो बाजार में भारी गिरावट आ सकती है.