menu-icon
India Daily

अमेठी में कांग्रेस की गाड़ियों पर हमला, CONG पर ही बरस पड़े BSP नेता

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर रविवार आधी रात को हमला हुआ था जिसको लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों से भी बात की लेकिन दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

वहीं इस हमले को लेकर जहां कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि वो कांग्रेस को डराने के लिए ऐसा कर रही है तो वहीं पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की पुरानी चाल है, जहां वो खुद ही ऐसी हरकतें करा लोगों से सहानुभूति के नाम पर वोट बटोरना चाहते हैं.

इस बीच इंडिया डेली लाइव के संवाददाता ने बीएसपी नेता शशिकांत तिवारी से बात की जिन्होंने इस पूरे मामले में कांग्रेस को ही आड़े हाथ लिया और जमकर फटकार लगाई है.


News Hub
Icon