menu-icon
India Daily

इजराइल-हमास ने गाजा सीजफायर प्लान के पहले फेज पर किए हस्ताक्षर- ट्रंप

Gaza Ceasefire Plan:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इजराइल और हमास दोनों गाजा में युद्ध रोकने और बंधकों की अदला-बदली की योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Gaza Ceasefire Plan

Gaza Ceasefire Plan: इजराइल और हमास दोनों गाजा में युद्ध रोकने और बंधकों की अदला-बदली की योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर दी है. ट्रंप ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि इजराइल और हमास दोनों हमारी शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इजराइल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा."

कतर ने इसे लेकर पुष्टि करते हुए कहा है कि युद्धविराम कैसे शुरू किया जाए, इस पर सहमति बन गई है. कतर ने यह भी कहा कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी. कतर के बयान के अनुसार, इस सीजफायदा का पहला कदम युद्ध को समाप्त करना, बंधकों और कैदियों को रिहा करना और गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना होगा.

ट्रंप जल्द करेंगे मध्य पूर्व का दौरा:

ट्रंप ने बताया था कि शांती वार्ता अच्छी चल रही है। वह इस प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए जल्द ही मध्य पूर्व का दौरा कर सकते हैं. शांति योजना के पहले चरण में युद्धविराम और 48 इजराइली बंधकों की रिहाई शामिल है, जिनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है. बदले में, इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. हमास ने पहले ही उन कैदियों की सूची दे दी है जिन्हें वह रिहा करवाना चाहता है.

ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और इजराइल तथा हमास के नेताओं सहित शीर्ष अधिकारी इस चर्चा में शामिल हैं. कतर के प्रधानमंत्री और तुर्की समेत मिस्र के खुफिया प्रमुख भी वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद के लिए इसमें शामिल हो रहे हैं. हालांकि प्रगति हुई है, फिर भी कुछ मुद्दे अभी भी बने हुए हैं. इनमें शामिल हैं कि इजराइल कब वापस लौटेगा, युद्ध के बाद गाजा पर कौन शासन करेगा और हमास का क्या होगा. एक पूर्ण समझौता इस बात पर निर्भर करेगा कि इन मुद्दों का समाधान कैसे होता है.