menu-icon
India Daily
share--v1

'कांग्रेस जीती तो देश में लागू होगा शरिया कानून,' सीएम योगी ने रैली में ये क्या कह दिया?

देश में राजनीतिक पार्टियों की कैंपेनिंग ने अब धार्मिक रंग ले लिया है. मुसलमान, मंदिर और सेक्युलरिज्म पर जमकर बहस हो रही है. अब सीएम योगी ने फिर कुछ ऐसा कहा है, जिस पर हंगामा बरपा है.

auth-image
India Daily Live
UP CM Yogi Adityanath
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अमरोहा में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया कि अगर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आती है तो पूरे देश में शरिया कानून लागू हो जाएगा. कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने यह हमला बोला है. हालांकि, सच यह है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसा कोई वादा कभी नहीं किया गया है. उन्होंने परिवारवाद को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इनके राज्य में कभी विकास नहीं हो सकता है. 

सीएम योगी ने अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक को परिवारवाद पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने 1970 में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था, गरीबी तो नहीं हटी लेकिन एक परिवार को देश के संसाधनों को लूटने की पूरी छूट मिल गई थी, चाहे वह परिवार दिल्ली का रहा हो, या सैफई का.'

सीएम योगी ने कहा, 'तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तो प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है तो हमारे दलित, पिछड़े, गरीब, किसान आदि कहां जाएंगे? आज जो INDIA गठबंधन के रूप में आपके सामने आए हैं उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है और फिर से गद्दारी करने के लिए ये अपने घोषणापत्र के साथ आपके सामने आए हैं.'

'कांग्रेस की सरकार बनी तो लागू होगा शरिया'
सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर और भाषा के नाम पर वोट मांगती रही है. गरीब भूखों मरता रहा, किसान आत्महत्या करता है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के देश के नाम पर गद्दारी कर रहे हैं. ये गद्दारी करने के लिए झूठे घोषणापत्र के साथ आपके पास आए हैं.'

सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार बनी तो हम शरिया कानून लागू करेंगे. भारत बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा न कि किसी शरिया कानून से.'

माफियाओं के नाम पर फतीहा पढ़ती है इंडिया गठबंधन 
सीएम योगी ने राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए कहा, 'अब तो कहीं जोर से पटाके का धमाका होता है तो पाकिस्तान सफाई देता है क्योंकि पता है कि उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. यह सब मोदी जी के कारण हो रहा है. सीएम ने कहा इन बेशर्मों की हालत देखिए एक तरफ आपकी संपत्ति पर इनकी कृदष्टि है. तो दूसरी तरफ माफिया और अपराधियों को अपने गले का हार बनाकर के कैसे उनके नाम पर फातिहा पढ़ रहे हैं, आपने देखा होगा.'

मुलमान और संविधान पर छिड़ी है सियासी जंग
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार को लेकर एक दावा किया था कि कांग्रेस ने वादा किया था आपकी संपत्तियों को छीनकर मुसलमानों को दे देगी. इस पर जमकर सियासत हुई. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के स्तर के व्यक्ति को ऐसे बरगलाने वाले बयान नहीं देने चाहिए. कांग्रेस ने पीएम मोदी को झूठा बताया था. अब चुनावी रैली में मुसलमान, हिंदू और मंदिरों का जमकर जिक्र हो रहा है. पूरी सियासत अब इन्हीं मुद्दों के इर्दगिर्द घूम रही है.