Bihar Politics: बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे की लड़ाई ने बिहार की पूर्णिया सीट को हॉट सीट करार दिया है. पप्पू यादव की जिद और लालू यादव के सियासी दांव पेंच के चलते पूर्णिया लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है. पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया.
पार्टी का विलय करने से पहले पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात भी की थी लेकिन लेकिन सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट कांग्रेस के हाथ नहीं लगी और लालू यादव ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को टिकट दे दिया.
पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी की ओर से बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने भी साफ कर दिया है कि वो पीछे नहीं हटेंगे. बता दें इस सीट से पप्पू यादव 2 अप्रैल को ही नामांकन करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने नामांकन की तारीख को आगे बढ़ा दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव से पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करते हुए कांग्रेस के लिए छोड़ने की अपील भी की है.