ब्रिटेन में पढ़ाई या नौकरी करने का है सपना? वीजा के लिए जेब में इतना पैसा होना जरूरी
ब्रिटेन में पढ़ाई या नौकरी करने के इच्छुक भारतीयों के लिए वीजा तभी मिलता है जब वे यह साबित करें कि उनके पास वहां रहने और शुरुआती खर्च उठाने के लिए पर्याप्त धन है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा प्रणालियों और रोजगार अवसरों वाला देश माना जाता है. भारतीय छात्र यहां ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करते हैं, जबकि बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स हेल्थकेयर, टेक और फाइनेंस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. आकर्षक करियर और बेहतर भविष्य के कारण युवा ब्रिटेन जाने का सपना देखते हैं.
ब्रिटेन में कदम रखने के साथ ही एक महत्त्वपूर्ण नियम लागू होता है- आर्थिक क्षमता का प्रमाण. वीजा के लिए यह साबित करना जरूरी है कि छात्र या कर्मचारी ब्रिटेन पहुंचकर अपने शुरुआती खर्च खुद उठा सकें. कई लोग एडमिशन और नौकरी ऑफर मिलने के बावजूद इस नियम के कारण वीजा प्रक्रिया में रुक जाते हैं.
ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए कितना पैसा जरूरी?
अगर कोई भारतीय स्टूडेंट ब्रिटेन में स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन करता है, तो उसे bank balance के प्रमाण के साथ आवेदन करना होता है. खासतौर पर लंदन में पढ़ने वाले छात्रों को हर महीने 1334 पाउंड के खर्च का अनुमान दिखाना पड़ता है. इस हिसाब से 9 महीने के लिए कम से कम 12,006 पाउंड होना अनिवार्य है. यह पैसा छात्र की बैंक स्टेटमेंट में पिछले 28 दिन तक मौजूद होना चाहिए, तभी वीजा स्वीकृत होने की संभावना बढ़ती है.
लंदन से बाहर पढ़ाई करने वालों के लिए नियम अलग
लंदन की तुलना में ब्रिटेन के बाकी शहरों में रहने और पढ़ाई का खर्च अपेक्षाकृत कम होता है. इसलिए जो छात्र लंदन से बाहर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें 9 महीने के लिए 9,207 पाउंड दिखाना होता है. यह लगभग 10.50 लाख रुपये होता है. यह राशि भी 28 दिनों की बैंक स्टेटमेंट में दिखाई जानी चाहिए. विश्वविद्यालय एडमिशन मिलने के बाद छात्र इस राशि का प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं.
वर्क वीजा के आवेदकों के लिए बैलेंस कितना?
जो लोग नौकरी के लिए ब्रिटेन जाना चाहते हैं, उन्हें स्किल्ड वर्कर वीजा के तहत कम से कम 1,270 पाउंड का बैलेंस दिखाना होता है. यह पैसा इसलिए जरूरी है ताकि विदेशी कर्मचारी शुरुआती दिनों में अपनी जरूरतें बिना सरकारी सहायता के पूरी कर सकें. यह राशि लगभग 1.48 लाख रुपये के बराबर है और इसे भी कम से कम 28 दिनों तक बैंक खाते में स्थिर रहना अनिवार्य है.
डॉक्यूमेंट्स और बैंक स्टेटमेंट का महत्व
ब्रिटेन वीजा के लिए बैंक स्टेटमेंट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस के भुगतान का प्रमाण और मेंटेनेंस फंड भी दिखाना होता है. वहीं वर्कर के लिए नौकरी का ऑफर लेटर और फंड का प्रमाण जरूरी होता है. यदि बैंक बैलेंस तय सीमा से कम पाया गया, तो आवेदन खारिज होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. इसलिए वीजा प्रक्रिया से पहले वित्तीय दस्तावेज व्यवस्थित करना जरूरी है.
पर्याप्त पैसे होने पर ही मिलता है वीजा
भले ही छात्र को एडमिशन मिल चुका हो या किसी कर्मचारी को कंपनी स्पॉन्सर कर रही हो, वीजा तभी मिलेगा जब आवेदक के पास रहने के खर्च के लिए न्यूनतम फंड मौजूद हो. ब्रिटेन सरकार का मानना है कि विदेशियों को शुरुआती दिनों में अपने खर्च स्वयं उठाने चाहिए, ताकि उन पर किसी तरह का सरकारी बोझ न पड़े. इसी कारण आर्थिक क्षमता ब्रिटेन वीजा स्वीकृति की सबसे बड़ी शर्त मानी जाती है.