राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने आरएएस 2024 फेज-I इंटरव्यू की तारीखें आधिकारिक रूप से जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें अब इंटरव्यू की तैयारी पर पूरा ध्यान देना होगा. आयोग ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपनी डॉक्यूमेंट्स और तैयारी को पूरी तरह तैयार कर लें, ताकि इंटरव्यू के दिन कोई दिक्कत न हो.
1 दिसंबर से शुरू होने वाला यह फेज-I इंटरव्यू 12 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर इंटरव्यू डेट, रिपोर्टिंग टाइम और इंटरव्यू स्थल की पूरी जानकारी मिलेगी.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसकी दो कॉपी साथ लानी होगी. इसके अलावा ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स, दो फोटोकॉपी और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य हैं. बिना इन सभी चीज़ों के किसी भी उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा.
आरपीएससी जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर इंटरव्यू डेट, समय और स्थल के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कॉलेज शिक्षा में भूगोल असिस्टेंट प्रोफेसर (2023) का इंटरव्यू 1 से 12 दिसंबर तक होगा. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (2018) का इंटरव्यू 1 से 11 दिसंबर और मेडिकल एजुकेशन असिस्टेंट प्रोफेसर (2021) का इंटरव्यू 12 दिसंबर को आयोजित होगा.
आरएएस इंटरव्यू कुल 100 नंबर का होता है. मेन्स और इंटरव्यू दोनों के नंबरों को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. यह उम्मीदवार के चयन और अंतिम रैंकिंग के लिए निर्णायक होता है.
सवाल मुख्य रूप से राजस्थान के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, राज्य प्रशासन, नेशनल और इंटरनेशनल करंट अफेयर्स, मेन्स विषय और एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित होते हैं. हालात आधारित सवाल और उम्मीदवार के लिखे उत्तरों से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं.