नई दिल्ली: बीकॉम की डिग्री पूरी होने के बाद करियर की दिशा तय करना ज्यादातर युवाओं के लिए सबसे बड़ा सवाल बन जाता है. आज के समय में दो विकल्प सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं—MCom और MBA. दोनों की पढ़ाई एक अलग क्षेत्र में विशेषज्ञता देती है और भविष्य में कमाई के बड़े अवसर भी खुलते हैं. इसलिए सही फैसला लेने से पहले इन दोनों के फायदे और खासियतों को समझना जरूरी है.
दूसरी ओर, देश की कंपनियों और वित्तीय संस्थानों में ऐसे प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है, जो गहरी वित्तीय समझ के साथ मैनेजमेंट का मजबूत अनुभव भी रखते हों. यही वजह है कि बीकॉम के बाद किए गए कोर्स का सीधा असर करियर की रफ्तार पर पड़ता है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह चुनाव आपकी रुचि, भविष्य की प्लानिंग और करियर गोल पर निर्भर करता है.
MCom एक पारंपरिक परंतु मजबूत विकल्प है जिसमें अकाउंट्स, फाइनेंस, टैक्सेशन और इकोनॉमिक्स की गहरी पढ़ाई होती है. यह उन छात्रों के लिए बेहतर है जो बैंकिंग, वित्तीय संस्थानों, रिसर्च या अकादमिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं. MCom से आप नेट, जेट और पीएचडी जैसे मार्ग भी चुन सकते हैं, जहां आगे स्थिर करियर और अच्छी सैलरी मिलती है.
MBA मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, HR, बिजनेस एनालिटिक्स और कई कॉर्पोरेट सेक्टर में अवसर देता है. यह प्रोफेशनल कोर्स स्टूडेंट के प्रैक्टिकल स्किल्स और लीडरशिप क्षमता को तेजी से बढ़ाता है. अगर आपकी रुचि कॉर्पोरेट जॉब, स्टार्टअप, या बिजनेस लीडर बनने में है, तो MBA आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
अगर आपको अकाउंट्स, रिसर्च और फाइनेंसियल स्टडीज पसंद हैं तो MCom एक सही राह है. लेकिन अगर आप बड़े पैकेज, मैनेजमेंट रोल और कॉर्पोरेट करियर का सपना देखते हैं, तो MBA आपको आगे ले जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि ज्यादा हो, वहीं भविष्य सुरक्षित और आय अधिक होती है.
MCom करने वाले छात्रों को बैंकिंग, अकाउंटिंग, टैक्स कंसल्टेंसी और सरकारी परीक्षाओं में बेहतर मौका मिलता है. वहीं MBA ग्रेजुएट्स को प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख से 20 लाख या उससे अधिक के पैकेज मिल सकते हैं. टॉप B-Schools से MBA करने वालों को शुरुआती सैलरी भी बेहद आकर्षक मिलती है.
विशेषज्ञ कहते हैं कि सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि आपकी स्किल्स, इंटर्नशिप, कम्युनिकेशन और इंडस्ट्री नॉलेज ही करियर का असली आधार बनती हैं. चाहे MCom करें या MBA, अगर आप डिजिटल फाइनेंस, डेटा एनालिटिक्स और बिजनेस कम्युनिकेशन जैसी नई स्किल्स सीखते हैं, तो कमाई के अवसर कई गुना बढ़ जाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.