menu-icon
India Daily

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कुछ ही देर में जारी होंगे कर्नाटक बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को जारी करेगा. SSLC या कक्षा 10 के छात्र लिंक सक्रिय होने के बाद kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं. आज सुबह पश्चिम बंगाल बोर्ड ने भी 10वीं का रिजल्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
KSEAB Karnataka SSLC Result 2025
Courtesy: Pinterest

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड, KSEAB आज सुबह 11:30 बजे माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र परीक्षा 1 के परिणाम घोषित करेगा. SSLC या कक्षा 10 के छात्र लिंक सक्रिय होने के बाद kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं. इस साल, SSLC परीक्षाएँ पूरे राज्य में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं. इस शैक्षणिक वर्ष के दौरान , कुल 8,96,447 छात्रों - जिनमें 15,881 हाई स्कूलों के 4,61,563 लड़के और 4,34,884 लड़कियाँ शामिल हैं  उन्होनें पंजीकरण कराया है.

कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2025 

240 मूल्यांकन केन्द्रों पर 65,000 मूल्यांकनकर्ताओं की मदद से 2,818 स्थानों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके छात्र KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

KSEAB 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

चरण 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या  kseab.karnataka.gov.in/english पर जाएं

स्टेप 2- होमपेज पर कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- फिर अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

चरण 4- कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
चरण 5- KSEAB परिणाम 2025 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

पिछले परिणाम

SSLC के बारे में, पिछले साल कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए 8.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था . उनमें से 4.3 लाख लड़कियों और 4.5 लाख लड़कों ने वार्षिक बोर्ड परीक्षाएँ दीं. कुल पास दर 73.40 प्रतिशत थी, जो 2022 में 85.13 प्रतिशत और 2023 में 83.89 प्रतिशत से कम थी. इसके अतिरिक्त, यह महामारी से पहले के वर्षों (2019) में 73.70 प्रतिशत पास दर से कम थी.

कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10 SSLC के नतीजे 9 मई, 2024 को जारी किए गए. बोर्ड ने पिछले दिनों खराब पास दर के जवाब में ग्रेड अंकों को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करके सामान्यीकरण में सुधार किया. इसके अतिरिक्त, कर्नाटक SSLC परीक्षा के क्वालीफाइंग अंक 35 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिए गए.