menu-icon
India Daily

पश्चिम बंगाल 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने किया नाम रौशन, 99.43 प्रतिशत के साथ अद्रिता सरकार ने किया टॉप

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज सुबह ही 10वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, मालदा के अनुभव बिस्वास और बांकुरा हाई स्कूल की सौम्या पाल हैं. दोनों ने 694 अंक प्राप्त कर 99.14% अंक प्राप्त किए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Adrita Sarkar of Raiganj Coronation High School, Uttar Dinajpur, has secured the top position.
Courtesy: Pinterest

WB Result 2025 Check Onlin: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज 2 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10वीं माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. WBBSE माध्यमिक परीक्षा का आधिकारिक रिजल्ट लिंक सुबह 9:45 बजे लाइव हो जाएगा, जबकि स्कूल सुबह 10 बजे से अपने निर्धारित कैंप ऑफिस से मार्कशीट और सर्टिफिकेट ले सकते हैं. इस वर्ष, नियमित परीक्षार्थियों ने 86.56% का प्रभावशाली उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जो पूरे राज्य में मजबूत समग्र प्रदर्शन को दर्शाता है.

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की छात्रा अद्रिता सरकार 700 में से 696 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉपर बनी हैं, जो कि अभूतपूर्व 99.43% है.

दूसरे नंबर पर कौन?

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, मालदा के अनुभव बिस्वास और बांकुरा हाई स्कूल की सौम्या पाल हैं. दोनों ने 694 अंक प्राप्त कर 99.14% अंक प्राप्त किए. तातुलपुर सरोजबाशिनी बालिका विद्यालय से बांकुरा की इशानी चक्रवर्ती ने नाम रौशन करते हुए 693 नंबर (99%) हासिल किए है. उन्हें तीसरा स्थान मिला है. डब्ल्यूबीबीएसई के अनुसार, कुल 66 विद्यार्थियों ने शीर्ष 10 की मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जो इस वर्ष उच्च प्रदर्शन करने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का संकेत है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें चेक 

छात्र अपने पश्चिम बंगाल मध्यमा 10वीं रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड रिजल्ट लिंक से देख सकते हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर सक्रिय हो जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम ऑनलाइन देखने में होने वाली देरी से बचने के लिए अपना रोल नंबर अपने पास रखें.

WBBSE माध्यमिक परिणाम 2025 कैसे डाउनलोड करें?

परीक्षार्थी अंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
चरण 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा.
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर और DOB सबमिट करें
चरण 4: WBBSE मध्यमा परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें