menu-icon
India Daily

पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट घोषित, 86.56% छात्र पास; मार्क्स मेमो पीडीएफ, पासिंग मार्क्स डाउनलोड करें

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज 2 मई को सुबह 9 बजे पश्चिम बंगाल बोर्ड, 10वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. रिजल्ट लिंक wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in पर ऑनलाइन होस्ट किया गया. र्बा मेदिनीपुर ने सभी जिलों में सबसे अधिक 96.46% पास प्रतिशत दर्ज किया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
WB Secondary Result 2025
Courtesy: Google

WB Secondary Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने मध्यमिक (कक्षा 10) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कुल 86.56 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए. इस साल, पूर्बा मेदिनीपुर ने सभी जिलों में सबसे अधिक 96.46% पास प्रतिशत दर्ज किया. राजगंज के आदित्रो सरकार ने 700 में से 696 अंक प्राप्त करके परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है - जो कि 99.43% है.

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'यह सभी संबंधितों की जानकारी के लिए है कि माध्यमिक परीक्षा (एसई), 2025 के परिणाम अध्यक्ष, तदर्थ समिति, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा 2 मई, 2025 को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे.परिणाम 2 मई को सुबह 9.45 बजे से wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध होंगे. 

लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने दी परीक्षा

इस वर्ष पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक बैठीं, कुल 9,84,753 में से 5,55,950 छात्राएं थीं. सैद्धांतिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गईं. फीडिकल एजूकेशन, सोशल वर्क सेवा और कार्य शिक्षा के लिए मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक हुई थी. 

WBBSE माध्यमिक परिणाम 2025 कैसे डाउनलोड करें?

परीक्षार्थी अंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध पश्चिम बंगाल 10वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर और DOB सबमिट करें
चरण 4: WBBSE मध्यमा परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें
चरण 6: इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें

पिछले वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत

साल 2025 से पहले के सालों में पास करने का प्रतिशत क्या रहा है इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं;

  • 2023: 86.15 प्रतिशत छात्र पास
  • 2022: 86.60 प्रतिशत
  • 2021: 100 प्रतिशत
  • 2020: 86.34 प्रतिशत
  • 2019: 86.07 प्रतिशत
  • 2018: 85.49 प्रतिशत.

अधिक जानकारी के लिए छात्रों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.